किन्नौर: दूर-दराज और सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों तक पहुंचने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब बॉर्डर एरिया के लोगों को जल्द ही फ्री डिश की सुविधा दी जाएगी. चीन सीमांत क्षेत्रों के लोगों को फ्री डिश सेवा जल्द दी जाएगी ताकि जिले के लोग रेडियो व टीवी दोनों के माध्यम से हर जानकारी प्राप्त कर सके. इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. डाटा तैयार होने के बाद ही पता चल पाएगा कि इस क्षेत्र में कितने लोगों को सेवाएं प्रदान की जा रही हैं. (free dishes distributed in border Of Kinnaur) (free dish service in kinnaur)
चीन सीमांत क्षेत्र में बांटे जाएंगे फ्री डिश: प्रसार भारती के फाइनेन्स मेंबर व मेंबर पर्सनल भारत सरकार धर्मपाल सिंह नेगी ने कबायली जिला किन्नौर प्रवास के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि चीन तिब्बत सीमा से सटे सभी क्षेत्रों के लोगों को फ्री डिश मिलने से बॉर्डर एरिया में नेटवर्किंग मजबूत होगा. लोग देश विदेश मे हो रही घटनाओ से भी अवगत होंगे.
बॉर्डर एरिया के लोगों के लिए बड़ा फैसला: उन्होंने कहा कि लोगों को सरकार की सभी योजनाओं के बारे में पता चल सकेगा. बॉर्डर एरिया में अभी भी बहुत से गांव में कोई भी नेटवर्क नहीं है. ऐसे में फ्री डिश मिलने के बाद बॉर्डर एरिया के लोग भी टेलीविजन के माध्यम से देश दुनिया से जुड़ जाएंगे. वहीं चीन की गतिविधियों पर भी नजर रखने में मदद मिलेगी.
नेटवर्किग के मामले में प्रदेश को सशक्त बनाने की कोशिश: धर्मपाल सिंह नेगी ने कहा कि पड़ोसी देश चीन रोजाना अपने नेटवर्क के माध्यम से अपनी शक्ति दिखाने का प्रयास करता रहता है. ऐसे मे अब भारत की तरफ से भी रेडियो टेलीविजन की गतिविधियों को तेज करने के लिए सरकार काम कर रही है. आज भारत नेटवर्किंग दुनिया मे बहुत आगे बढ़ा है और अब जिला के चीन सीमांत ग्रामीण क्षेत्रों मे भारत सरकार के फ्री डिश को जल्द लोगों को दिया जाएगा, ताकि लोगों को बिना शुल्क के टेलीविजन पर समाचार व अन्य मनोरजन के साधन देखने को मिल सके. (border of Kinnaur Himachal Pradesh)