किन्नौर: हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर के लिप्पा गांव में आज शनिवार को बारिश के चलते नाले में भयंकर बाढ़ आई है. बाढ़ के कारण सेब के बगीचे व नाले के आसपास भूमि कटाव हुआ है. ऐसे में लिप्पा गांव के ग्रामीणों के गोशालाएं व कुछ मकान भी खतरे की जद मे आए हैं. ऐसे में ग्रामीणों को प्रशासन ने एहतियात बरतने की भी सलाह दी है.
इसके अलावा जिला किन्नौर के शिलानी गांव में बारिश के चलते गांव में भूस्खलन हुआ है. ऐसे में दर्जनों मकान खतरे की जद में आए हैं. वहीं, कुछ मकान तो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं. जिसके नुकसान के आकलन हेतू मौके पर राजस्व विभाग को भेजा गया है. इस भूसखलन के दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन लाखों के मकान क्षतिग्रस्त होने से कई लोग बेघर हुए हैं.
जिला किन्नौर में बारिश के चलते चौरा के समीप भी भूसखलन हुआ है. जिसके चलते NH-5 अवरुद्ध हुआ है और वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो चुकी है. जिसे प्रशासन बहाल करने हेतू लगातार प्रयास कर रहा है और जल्द ही सड़क बहाली की उम्मीद भी जताई जा रही है.
डीसी किन्नौर तोरुल एस रवीश ने जिले के लोगों समेत पर्यटकों को जिले में मौसम अनुकूल होने तक सफर करने से परहेज का आग्रह किया है. इसके अलावा सैकड़ों वाहन सड़क के दोनों किनारे फंसने से भी जिले के बाजारों में व्यापारिक दृष्टि से व्यापार को भारी नुकसान हो रहा है, क्योंकि सप्लाई का काम भी रुका हुआ है.
ये भी पढ़ें- Hamirpur BJP Mandal Election: हमीरपुर बीजेपी मंडल चुनाव में घमासान, भाजपा नेताओं में हाथापाई