ETV Bharat / state

किन्नौर के पागल नाले में आई बाढ़ , NH 5 बन्द, सैकड़ों यात्री फंसे - shimla current news

ग्लेशियर से अचानक गिरने लगा सैलाब. भारी सैलाब से बंद हुआ NH-5.

किन्नौर में बाढ़
author img

By

Published : Mar 18, 2019, 7:07 PM IST

शिमला: किन्नौर के टापरी उपतहसील के तहत पड़ने वाले पागल नाले में सोमवार दोपहर को ग्लेशियर से अचानक बाढ़ आने से एनएच-5 बाधित हो गया है.

पागल नाले में बाढ़ आने से शिमला और रिकांगपिओ जाने वाले सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं. बाढ़ के चलते एनएच पर भारी मलबा आ गया है. फिलहाल एनएच से मलबा हटाने को लेकर मशीनें लगा दी गई हैं और मलबा हटाया जा रहा है.

flood in kinnaur

बताया जा रहा है कि अभी भी एनएच-5 पर पहाड़ी से मलबा गिर रहा है. एनएच एक्सईन प्रकाश नेगी ने बताया कि दो मशीनें मौके पर काम कर रही हैं जल्द ही एनएच को बहाल कर दिया जाएगा. बता दें कि टापरी के तहत आने वाले पागल नाले में हर साल बाढ़ आती है. अचानक बाढ़ व ग्लेशियर आने के कारण इसे पागल नाला कहा जाता है.

शिमला: किन्नौर के टापरी उपतहसील के तहत पड़ने वाले पागल नाले में सोमवार दोपहर को ग्लेशियर से अचानक बाढ़ आने से एनएच-5 बाधित हो गया है.

पागल नाले में बाढ़ आने से शिमला और रिकांगपिओ जाने वाले सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं. बाढ़ के चलते एनएच पर भारी मलबा आ गया है. फिलहाल एनएच से मलबा हटाने को लेकर मशीनें लगा दी गई हैं और मलबा हटाया जा रहा है.

flood in kinnaur

बताया जा रहा है कि अभी भी एनएच-5 पर पहाड़ी से मलबा गिर रहा है. एनएच एक्सईन प्रकाश नेगी ने बताया कि दो मशीनें मौके पर काम कर रही हैं जल्द ही एनएच को बहाल कर दिया जाएगा. बता दें कि टापरी के तहत आने वाले पागल नाले में हर साल बाढ़ आती है. अचानक बाढ़ व ग्लेशियर आने के कारण इसे पागल नाला कहा जाता है.

किन्नौर के पागल नाले में आई बाढ़ , एनएच 5 बन्द, सड़क पर मलवे से वाहनों की आवाजाही ठप्प , सेकड़ो  यात्री फसे

शिमला .। जिला किन्नौर के टापरी उपतहसील के तहत पागल नाले में गलेशियर पॉइंट से बाढ़ आ गई।  जिसके चलते एनएच -5 बाधित हुआ है। जिसके चलते शिमला की ओर जाने वाले व रिकांगपिओ, काज़ा की तरफ जाने वाले सेकड़ो यात्री फसे हुए है। बाढ़ के चलते एनएच पर भारी मलबा आ गया है । एनएच से मलबा हटाने को लेकर मशीनें लगा दी गई है और मलबा हटाया जा रहा है। लेकिन अभी भी ऊपर से मलबा गिर रहा है। 
पागल नाले में  एनएच एक्सईन प्रकाश नेगी ने बताया कि दो मशीन मौके पर काम कर रहे है जल्द ही मार्ग बहाल किया जाएगा।
बता दे अभी भी खतरा बना हुआ है,इस नाले में हर वर्ष अचानक बाढ़ आती है,पिछले वर्ष भी इस पागल नाले के बाढ़ ने अपने आगोश में एक निजी बस व गाड़ी को धकेल कर सतलुज में फेंक दिया था। अचानक बाढ़ व गलेशियर आने के कारण इसे पागल नाला कहा जाता है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.