शिमला: किन्नौर के टापरी उपतहसील के तहत पड़ने वाले पागल नाले में सोमवार दोपहर को ग्लेशियर से अचानक बाढ़ आने से एनएच-5 बाधित हो गया है.
पागल नाले में बाढ़ आने से शिमला और रिकांगपिओ जाने वाले सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं. बाढ़ के चलते एनएच पर भारी मलबा आ गया है. फिलहाल एनएच से मलबा हटाने को लेकर मशीनें लगा दी गई हैं और मलबा हटाया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि अभी भी एनएच-5 पर पहाड़ी से मलबा गिर रहा है. एनएच एक्सईन प्रकाश नेगी ने बताया कि दो मशीनें मौके पर काम कर रही हैं जल्द ही एनएच को बहाल कर दिया जाएगा. बता दें कि टापरी के तहत आने वाले पागल नाले में हर साल बाढ़ आती है. अचानक बाढ़ व ग्लेशियर आने के कारण इसे पागल नाला कहा जाता है.