शिमला: किन्नौर के नाथपा में एनएच-5 पर पहाड़ी से लगातार हो रहे लैंडस्लाइड से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. स्थानीय महिलाओं ने एनएच-5 को बहाल करने जुटी विभाग की टीम को काम बंद करने को कहा है.
महिलाओं का कहना है कि लगातार हो रहे लैंडस्लाइड से उनके खेत व बगीचे भूस्खलन की चपेट में आ गए हैं, जिसको लेकर उन्होंने मौके पर पहुंच कर एनएच को बहाल करने पर रोक लगा दी है. एनएच को बहाल करने में की जा रही खुदाई से पहाड़ी में दरारें आ गई हैं, जिससे बड़ा लैंडस्लाइड होने की संभावना बन रही है.
वहीं, स्थानीय लोगों ने एनएच को बहाल करने के लिए ब्लास्टींग करने का विरोध किया है, जिससे भू-स्खलन होने की ज्यादा आशंका बढ़ जाती है. बता दें कि एनएच-5 बंद होने से किन्नौर जाने के लिए कोई भी वैकल्पिक मार्ग नहीं है.