ETV Bharat / state

नाथपा में NH-5 बहाली का काम बंद, महिलाओं ने लैंडस्लाइड के डर से रुकवाया काम - landslide in NH-5

एनएच बहाली का काम रोका गया. लैंडस्लाइड से लोगों में डर का माहौैल

एनएच-5 नहीं हुआ बहाल
author img

By

Published : Feb 18, 2019, 3:06 PM IST

शिमला: किन्नौर के नाथपा में एनएच-5 पर पहाड़ी से लगातार हो रहे लैंडस्लाइड से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. स्थानीय महिलाओं ने एनएच-5 को बहाल करने जुटी विभाग की टीम को काम बंद करने को कहा है.

एनएच-5 नहीं हुआ बहाल
undefined

महिलाओं का कहना है कि लगातार हो रहे लैंडस्लाइड से उनके खेत व बगीचे भूस्खलन की चपेट में आ गए हैं, जिसको लेकर उन्होंने मौके पर पहुंच कर एनएच को बहाल करने पर रोक लगा दी है. एनएच को बहाल करने में की जा रही खुदाई से पहाड़ी में दरारें आ गई हैं, जिससे बड़ा लैंडस्लाइड होने की संभावना बन रही है.

वहीं, स्थानीय लोगों ने एनएच को बहाल करने के लिए ब्लास्टींग करने का विरोध किया है, जिससे भू-स्खलन होने की ज्यादा आशंका बढ़ जाती है. बता दें कि एनएच-5 बंद होने से किन्नौर जाने के लिए कोई भी वैकल्पिक मार्ग नहीं है.

शिमला: किन्नौर के नाथपा में एनएच-5 पर पहाड़ी से लगातार हो रहे लैंडस्लाइड से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. स्थानीय महिलाओं ने एनएच-5 को बहाल करने जुटी विभाग की टीम को काम बंद करने को कहा है.

एनएच-5 नहीं हुआ बहाल
undefined

महिलाओं का कहना है कि लगातार हो रहे लैंडस्लाइड से उनके खेत व बगीचे भूस्खलन की चपेट में आ गए हैं, जिसको लेकर उन्होंने मौके पर पहुंच कर एनएच को बहाल करने पर रोक लगा दी है. एनएच को बहाल करने में की जा रही खुदाई से पहाड़ी में दरारें आ गई हैं, जिससे बड़ा लैंडस्लाइड होने की संभावना बन रही है.

वहीं, स्थानीय लोगों ने एनएच को बहाल करने के लिए ब्लास्टींग करने का विरोध किया है, जिससे भू-स्खलन होने की ज्यादा आशंका बढ़ जाती है. बता दें कि एनएच-5 बंद होने से किन्नौर जाने के लिए कोई भी वैकल्पिक मार्ग नहीं है.

एनएच 05 को बहाल करने का कार्य किया बंद 
क्षेत्र की मिहलाएं पहुंची नाथपा में भूस्खलने हुए स्थान पर 

रामपुर बुशहर, 18 फरवरी मीनाक्षी 
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के नाथपा नामक स्थान में एनएच-5 पर पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन से स्थानीय लोगों में दहशत का माहोल उत्पन हो गयश है जिसको लेकर सोमवार को साड़े 11 बजे आसपास की महिलाएं एनएच 05 नाथपा के पास पहुंच कर कार्य में जुटी विभाग की टीम को कार्य करने से बंद कर दिया है। महिलाओं का कहना है कि लगातर हो रहे भारी भूस्खलन से उनके खेत व बगीचे भूस्खलन की चपेट में आ गए है। जिसको लेकर उन्हों मौके पर पहुंच कर एनएच को बहाल करने पर रोक लगा दी है। महिलाएं का कहना है कि लगातार नीचे से खुदाई की जा रही है जिससे भूस्खलन हो रहा है ऐसे में उनके खेतों तक दरारे पड़ चुकी है। 
हिमाओं का यह भी कहना है कि विभाग द्वारा सड़क बहाल करने के लिए ब्लास्टींग की जाती है जिससे भूस्खलन होने की और ज्यादा अशांका बढ़ जाती है। जिससे लगातार बीते कई दिनों से भारी भूस्खलन हो रहा है। 


गौर हो की ऐसे में किन्नौर जाने के लिए किसी भी प्रकार का कोई भी वैकल्पिक मार्ग नहीं है। यहीं से भारत तीब्बत सीमा पुलिस के जवान भी जाते है। उनके हर दिन यहां से कई वाहन गुजरते है। सभी प्रकार का सामान सीमा तक यहीं से पहुंचाया जाता है। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.