ETV Bharat / state

बर्फबारी के बाद किन्नौर जिले की बत्ती गुल, कई सड़कें बंद, सर्दी ढा रही सितम

किन्नौर में बर्फबारी बंद हो गई है, लेकिन परेशानियां कम नहीं हुई. जिले में बिजली गुल है और कई सड़कों के प्रभावित होने के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.वहीं, प्रशासन सड़कों की बहाली करने में जुट गया है. (Electricity failure after snowfall in Kinnaur) (Snowfall in Kinnaur)

किन्नौर में बर्फबारी बंद
किन्नौर में बर्फबारी बंद
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 1:46 PM IST

Updated : Jan 31, 2023, 2:21 PM IST

बर्फबारी के बाद किन्नौर में बिजली गुल, कई सड़कें बंद

किन्नौर: जिले में पिछले दो दिन में हुई भारी बर्फबारी के बाद हर ओर बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है. हर तरफ बिछी सफेदी यहां के कुदरती नजारों में चार चांद लगा रही है लेकिन ये बर्फबारी स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत लेकर भी आई है. जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में सोमवार शाम तक डेढ़ फुट ताजा हिमापात हुआ, जबकि पर्यटन स्थल कल्पा में ढाई फुट, छितकुल ,रक्षम, सांगला ,आसरंग, नेसंग, हांगों चुलिंग, कून्नु चारंग, नाको आदि जगहों में करीब 3 फुट तक ताजा हिमापात हुआ. जिससे किन्नौर के सभी रास्ते बंद हो गए और वाहनों के पहिए थम गए. जो लोगों के लिए सबसे बड़ी चुनौती साबित हो रही है. हालांकि प्रशासन रास्तों को खोलने में जुट गया है, लेकिन बर्फबारी के बाद कई समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है.

अंधेरे में डूबा किन्नौर: भारी हिमपात के बाद जिले में सर्दी का सितम बढ़ गया है. हाड़ कंपाने वाली सर्दी के बीच पूरे जिले में बिजली गुल हो गई है. अंधेरे में डूबे किन्नौर जिले में लोग ठंड में ठिठुरने को मजबूर हैं. विभाग के कर्मचारी बिजली आपूर्ति को बहाल करने में जुटे हैं लेकिन बर्फ की मोटी चादर हर कदम पर उनके लिए चुनौती खड़ी कर रही है. जिसके कारण बिजली आपूर्ति बहाल करने में कुछ वक्त लग सकता है.

किन्नौर में बर्फ बनी आफत
किन्नौर में बर्फ बनी आफत

बर्फ को हटाने का काम शुरू: बीते दो दिनों में इतनी जबरदस्त बर्फबारी हुई है कि किन्नौर के सभी सड़क मार्ग बंद हो गए हैं. जिले का संपर्क प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों से मानो कट सा गया है. जानकारी के मुताबिक कल्पा व पवारी मार्ग से मशीनों द्वारा बर्फ को हटाने का काम किया जा रहा है, लेकिन सड़क मार्ग पर डेढ़ फुट से अधिक बर्फ जमी होने के चलते वाहनों की आवाजही पूरी तरह से नहीं हो पा रही है. आज प्रशासन बड़ी- बड़ी मशीनों की मदद से सड़क मार्गों की बहाली का काम कर रहा है. आज शाम तक सभी सड़क सम्पर्क मार्ग बहाली की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं, राष्ट्रीय उच्च मार्ग -5 फिलहाल प्रशासन ने बहाल किया और रिकांगपिओ से शिमला की ओर आवाजाही शुरू हो गई है.

किसान-बागवान खुश: एक तरफ बर्फबारी जहां लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनी है तो दूसरी तरफ किसानों और बागवानों के लिए ये बर्फबारी किसी तोहफे से कम नहीं है. ये बर्फबारी किन्नौर में सेब, काला जीरा, चिलगोजा और बादाम आदि की फसलों के लिए काफी लाभदायक है. हालांकि जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पहले भी हिमपात हो चुका है, लेकिन कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ना के बराबर हिमपात हुआ था, जिससे बागवान चिंतित थे. बीते दो दिन में हुई बर्फबारी के बाद इन बागवानों ने भी राहत की सांस ली है.

प्रशासन की अपील बेवजह घरों से ना निकलें- भारी बर्फबारी के बाद प्रशासन की ओर से चेतावनी भी जारी की गई है कि लोग बेवजह घरों से बाहर ना निकलें और एहतियात बरतें. उपायुक्त किन्नौर सुरेन्द्र सिंह राठौर ने बताया कि जिले में इस भारी हिमापात से किसी भी प्रकार की अनहोनी होने की सूचना नहीं है, लेकिन हिमापात के कारण ग्लेशियरों के आने की संभावना बनी हुई है. जिस पर प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. बता दें कि बर्फबारी के बाद से ठंड काफी बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें: गजब का जुनून: काजा में 2 फीट बर्फबारी के बीच पैदल स्कूल पहुंची छात्राएं, देखें वीडियो

बर्फबारी के बाद किन्नौर में बिजली गुल, कई सड़कें बंद

किन्नौर: जिले में पिछले दो दिन में हुई भारी बर्फबारी के बाद हर ओर बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है. हर तरफ बिछी सफेदी यहां के कुदरती नजारों में चार चांद लगा रही है लेकिन ये बर्फबारी स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत लेकर भी आई है. जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में सोमवार शाम तक डेढ़ फुट ताजा हिमापात हुआ, जबकि पर्यटन स्थल कल्पा में ढाई फुट, छितकुल ,रक्षम, सांगला ,आसरंग, नेसंग, हांगों चुलिंग, कून्नु चारंग, नाको आदि जगहों में करीब 3 फुट तक ताजा हिमापात हुआ. जिससे किन्नौर के सभी रास्ते बंद हो गए और वाहनों के पहिए थम गए. जो लोगों के लिए सबसे बड़ी चुनौती साबित हो रही है. हालांकि प्रशासन रास्तों को खोलने में जुट गया है, लेकिन बर्फबारी के बाद कई समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है.

अंधेरे में डूबा किन्नौर: भारी हिमपात के बाद जिले में सर्दी का सितम बढ़ गया है. हाड़ कंपाने वाली सर्दी के बीच पूरे जिले में बिजली गुल हो गई है. अंधेरे में डूबे किन्नौर जिले में लोग ठंड में ठिठुरने को मजबूर हैं. विभाग के कर्मचारी बिजली आपूर्ति को बहाल करने में जुटे हैं लेकिन बर्फ की मोटी चादर हर कदम पर उनके लिए चुनौती खड़ी कर रही है. जिसके कारण बिजली आपूर्ति बहाल करने में कुछ वक्त लग सकता है.

किन्नौर में बर्फ बनी आफत
किन्नौर में बर्फ बनी आफत

बर्फ को हटाने का काम शुरू: बीते दो दिनों में इतनी जबरदस्त बर्फबारी हुई है कि किन्नौर के सभी सड़क मार्ग बंद हो गए हैं. जिले का संपर्क प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों से मानो कट सा गया है. जानकारी के मुताबिक कल्पा व पवारी मार्ग से मशीनों द्वारा बर्फ को हटाने का काम किया जा रहा है, लेकिन सड़क मार्ग पर डेढ़ फुट से अधिक बर्फ जमी होने के चलते वाहनों की आवाजही पूरी तरह से नहीं हो पा रही है. आज प्रशासन बड़ी- बड़ी मशीनों की मदद से सड़क मार्गों की बहाली का काम कर रहा है. आज शाम तक सभी सड़क सम्पर्क मार्ग बहाली की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं, राष्ट्रीय उच्च मार्ग -5 फिलहाल प्रशासन ने बहाल किया और रिकांगपिओ से शिमला की ओर आवाजाही शुरू हो गई है.

किसान-बागवान खुश: एक तरफ बर्फबारी जहां लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनी है तो दूसरी तरफ किसानों और बागवानों के लिए ये बर्फबारी किसी तोहफे से कम नहीं है. ये बर्फबारी किन्नौर में सेब, काला जीरा, चिलगोजा और बादाम आदि की फसलों के लिए काफी लाभदायक है. हालांकि जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पहले भी हिमपात हो चुका है, लेकिन कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ना के बराबर हिमपात हुआ था, जिससे बागवान चिंतित थे. बीते दो दिन में हुई बर्फबारी के बाद इन बागवानों ने भी राहत की सांस ली है.

प्रशासन की अपील बेवजह घरों से ना निकलें- भारी बर्फबारी के बाद प्रशासन की ओर से चेतावनी भी जारी की गई है कि लोग बेवजह घरों से बाहर ना निकलें और एहतियात बरतें. उपायुक्त किन्नौर सुरेन्द्र सिंह राठौर ने बताया कि जिले में इस भारी हिमापात से किसी भी प्रकार की अनहोनी होने की सूचना नहीं है, लेकिन हिमापात के कारण ग्लेशियरों के आने की संभावना बनी हुई है. जिस पर प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. बता दें कि बर्फबारी के बाद से ठंड काफी बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें: गजब का जुनून: काजा में 2 फीट बर्फबारी के बीच पैदल स्कूल पहुंची छात्राएं, देखें वीडियो

Last Updated : Jan 31, 2023, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.