किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में शनिवार सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर भूकम्प के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.8 मापी गई है. गनीमत ये रही कि अचानक आए इस भूकंप के झटके से अभी तक किसी तरह के नुकसान को कोई खबर नहीं हैं. हालांकि भूकंप के झटके से जिला किन्नौर के लोग सहमे हुए हैं.
बता दें कि इस वर्ष जिला किन्नौर में अब तक करीब 6 से 7 बार भूकम्प के झटके महसूस किए गए हैं. आज आए इस भूकम्प से फिलहाल कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है लेकिन भूकम्प के झटकों से लोग भयभीत हैं.