किन्नौर: मुख्यालय रिकांगपिओ के ITBP मैदान में वीरवार को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया. इस दौरान प्रदेश बागवानी एवं जनजातीय मंत्री जगत सिंह नेगी ने बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने सबसे पहले ध्वजारोहण किया और फिर आईटीबीपी, हिमाचल पुलिस, हिमाचल होमगार्ड पुरुष व महिला टुकड़ियों और एनसीसी द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली.
इस अवसर पर बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने अपने संबोधन में कहा कि हिमाचल की नई सरकार का प्रदेश को विकास की राह पर आगे बढ़ाना का लक्ष्य है. वर्तमान सरकार हिमाचल प्रदेश को फल राज्य बनने पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि किन्नौर जिले के साथ पांच साल तक भेदभाव किया गया. पूर्व की भाजपा सरकार ने बजट में कटौती कर विकास कार्यों को ठप करने का काम किया. लेकिन, कांग्रेस सरकार हिमाचल के जनजातीय क्षेत्रों को नजरअंदाज नहीं करेगी.
उन्होंने कहा कि राज्यस्व विभाग में फैले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा कर विभाग को भ्रष्टाचार मुक्त किया जाएगा. किन्नौर जिले में लंबित नोतोड को फिर से बहाल किया जाएगा. जिनके पास 20 बीघा से कम भूमि है, उन लोगों को नोतोड दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पांच साल तक जनजातीय क्षेत्र के लोगों को वन भूमि अधिनियम पर गुमराह किया. प्रदेश की कांग्रेस सरकार जनजातीय क्षेत्रों में शिक्षा और स्वास्थ्य पर काम कर यहां का विकास करेगी.
ये भी पढ़ें: Republic Day in Shimla: शिमला के रिज मैदान पर राज्यपाल ने फहराया तिरंगा, मार्च पास्ट की ली सलामी, CM सुक्खू रहे साथ