ETV Bharat / state

रिकांगपिओ में फुटपाथ पर जमी बर्फ से बढ़ा फिसलन का खतरा, प्रशासन ने नहीं ले रहा कोई सुध

रिकांगपिओ द्वार से लेकर बाजार के अंतिम छोर तक बने फुटपाथ पर बर्फ पूरी तरह बर्फ जम चुकी है. इस फुटपाथ पर बर्फबारी के बाद प्रशासन ने अब तक बर्फ साफ नहीं की है.

Difficult to walk in Kinnaur on footpath after snowfall
रिकांगपिओ में फुटपाथ पर जमी बर्फ
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 9:43 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में करीब सात सौ मीटर लम्बा फुटपाथ है. रिकांगपिओ द्वार से लेकर बाजार के अंतिम छोर तक बने फुटपाथ पर बर्फ पूरी तरह जम चुकी है. रिकांगपिओ के इस फुटपाथ से स्कूली बच्चे व कर्मचारी रोजाना गुजरते हैं और ऐसे में अब तक इस फुटपाथ से बर्फ नहीं हटाई गई है.

बता दें कि सुबह के समय इस फुटपाथ से सैकड़ों कर्मचारी व स्कूली बच्चे पैदल सफर करते हैं और ऐसे में सुबह यह फुटपाथ पूरी तरह जमकर पत्थर की तरह हो जाती है और राहगीरों व स्कूली बच्चों को फिसलने का खतरा बना रहता है. इस फुटपाथ पर बर्फबारी के बाद प्रशासन ने अब तक बर्फ साफ नहीं की है. जिसके चलते अब इस मार्ग पर चलना खतरे को न्योता देना है.

वीडियो रिपोर्ट.
प्रशासन ने पूरे बाजार में बर्फ साफ कर दी है, लेकिन पर इस मुख्य फुटपाथ पर अब तक बर्फ नहीं हटाई गई है. ऐसे में फुटपाथ पर फिसलकर कोई व्यक्ति घायल हो सकता है.
रिकांगपिओ में फुटपाथ पर जमी बर्फ
रिकांगपिओ में फुटपाथ पर जमी बर्फ.

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में करीब सात सौ मीटर लम्बा फुटपाथ है. रिकांगपिओ द्वार से लेकर बाजार के अंतिम छोर तक बने फुटपाथ पर बर्फ पूरी तरह जम चुकी है. रिकांगपिओ के इस फुटपाथ से स्कूली बच्चे व कर्मचारी रोजाना गुजरते हैं और ऐसे में अब तक इस फुटपाथ से बर्फ नहीं हटाई गई है.

बता दें कि सुबह के समय इस फुटपाथ से सैकड़ों कर्मचारी व स्कूली बच्चे पैदल सफर करते हैं और ऐसे में सुबह यह फुटपाथ पूरी तरह जमकर पत्थर की तरह हो जाती है और राहगीरों व स्कूली बच्चों को फिसलने का खतरा बना रहता है. इस फुटपाथ पर बर्फबारी के बाद प्रशासन ने अब तक बर्फ साफ नहीं की है. जिसके चलते अब इस मार्ग पर चलना खतरे को न्योता देना है.

वीडियो रिपोर्ट.
प्रशासन ने पूरे बाजार में बर्फ साफ कर दी है, लेकिन पर इस मुख्य फुटपाथ पर अब तक बर्फ नहीं हटाई गई है. ऐसे में फुटपाथ पर फिसलकर कोई व्यक्ति घायल हो सकता है.
रिकांगपिओ में फुटपाथ पर जमी बर्फ
रिकांगपिओ में फुटपाथ पर जमी बर्फ.
Intro:किन्नौर न्यूज़।

किंन्नौर के रिकांगपिओ में फुटपाथ पर जमी बर्फ,स्कूली बच्चो को आवाजाही में बनी फिसलन का खतरा प्रशासन ने अब तक नही किया बर्फ़ साफ।

किन्नौर-जनजातीय जिला किंन्नौर के रिकांगपिओ में कैब सात सौ मीटर लम्बा फुटपाथ मार्ग है जो रिकांगपिओ द्वार से लेकर बाज़ार के अंतिम छोर तक बना है जिसमे स्कूली बच्चे व कर्मचारी रोज़ाना पैदल चलते है और ऐसे में अब तक इस फुटपाथ से बर्फ़ साफ नही किया गया है और बर्फ़ अब पूरी तरह जम गई है जिसमे फिसलने का अधिक खतरा बना हुआ है।




Body:बता दे कि सुबह के समय इस फुटपाथ से सेकड़ो बच्चे पैदल स्कूल तक जाते है और ऐसे में सुबह यह फुटपाथ पूरी तरह झमकर पत्थर की तरह हो जाती है और राहगीरो व स्कूली बच्चो को चलने फिरने में समस्याए आ रही है इस फुटपाथ पर बर्फभारी के बाद प्रशासन ने अब तक बर्फ साफ नही किया जिसके चलते अब इस मार्ग पर चलना खतरे को न्योता देना है।




Conclusion:यदि समय रहते इस मार्ग पर बर्फ़ साफ नही किया गया तो राहगीरो समेत पर्यटको व स्कूली बच्चो को परेशानी आ सकती है जबकि प्रशासन ने पूरे बाजार में बर्फ़ साफ किया है पर इस मुख्य फुटपाथ पर अब तक बर्फ साफ नही किया है जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.