किन्नौर: डीएफएससी ने रिकांगपिओ के दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान दुकानों पर ज्यादा भीड़ एकत्रित करने को लेकर उन्होंने दुकानदारों को कहा कि ज्यादा भीड़ दुकानों पर दिखाई दी तो चालानी कार्रवाई की जाएगी.
कोरोना वायरस के चलते सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आवश्यक दुकानों को खोला जा रहा है, लेकिन भीड़ एकत्रित होने पर डीएफसी ने लोगों और दुकानदारों दोनों को समझाइश देकर आगे कार्रवाई करने की बात कही.
डीएफएससी शैलेष हितेषी ने बाजार में अधिक भीड़ के चलते सुबह निरीक्षण पर निकले. बता दें कि रिकांगपिओ समेत जिले के सभी बाजारों में बीते कल जिला दण्डाधिकारी गोपालचन्द ने समय सारणी में बदलाव किया. जिससे लोगों को आवश्यक सामान की खरीदारी में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.