ETV Bharat / state

किन्नौर के अस्पतालों में सुविधाओं को लेकर प्रशासन कर रहा काम, DC बोले: जरूरत पड़ी तो बढ़ाएंगे सुविधाएं

author img

By

Published : May 26, 2021, 5:16 PM IST

किन्नौर प्रशासन कोविड की सुविधाओं को लेकर लगातार काम कर रहा है. डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा कि जिले में कोविड केयर सेंटरों और कोविड डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर में वर्तमान समय मे करीब 75 फीसदी के आसपास कोविड मरीजों की संख्या है जो प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में है. इनके खाने-पीने और इलाज की व्यवस्था भी प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कर रहा है.

Photo
फोटो

किन्नौर: कोविड की सुविधाओं को लेकर किन्नौर प्रशासन लगातार काम कर रहा है. डीसी हेमराज बैरवा ने कहा कि इस विपदा की घड़ी में प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन जिले के कोविड मरीजों के इलाज की सुविधाओं को लेकर चिंतित है. बेहतर काम करने की कोशिश की जा रही है.

कोरोना मरीजों के लिए सभी व्यवस्थाएं कर रहा प्रशासन

डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा कि जिले में कोविड केयर सेंटरों और कोविड डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर में वर्तमान समय मे करीब 75 फीसदी के आसपास कोविड मरीजों की संख्या है जो प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में है. इनके खाने-पीने और इलाज की व्यवस्था भी प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कर रहा है. उन्होंने कहा कि जिले में 7 वेंटिलेटर, 90 ऑक्सीजन सिलेंडर और 30 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मौजूद हैं. किसी भी चीज की कोई कमी नहीं है और भविष्य में इन सुविधाओं की कमी पड़ी तो सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा.

वीडियो.

रिकांग पिओ अस्पताल में नहीं है एनेस्थीसिया का डॉक्टर

डीसी किन्नौर ने बताया कि जिले में पूर्व समय मे 11 वेंटिलेटर मौजूद थे जिनमें से 4 वेंटिलेटर सरकार द्वारा बाहरी जिलों को भेजे गए हैं और 4 वेंटिलेटर रिकांग पिओ चिकित्सालय में मौजूद हैं. इन्हें सुचारू रूप से चलाने वाले विशेषज्ञ एनेस्थीसिया का डॉक्टर नहीं है. इसके चलते 7 वेंटिलेटर अभी वर्क पर नहीं हैं.

डीसी किन्नौर ने कहा कि जिले में कोविड मरीजों के ठीक होने की संख्या भी काफी अच्छी है. अब तक जिले में रोजाना 15 लोग ठीक हो रहे हैं. जिले में अब तक कोविड के चलते 33 लोगों की मौत हुई है और कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 400 पहुंच चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में नई एक्साइज पॉलिसी को मंजूरी, अब डिपार्टमेंटल स्टोर पर भी बिकेगी विदेशी शराब

किन्नौर: कोविड की सुविधाओं को लेकर किन्नौर प्रशासन लगातार काम कर रहा है. डीसी हेमराज बैरवा ने कहा कि इस विपदा की घड़ी में प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन जिले के कोविड मरीजों के इलाज की सुविधाओं को लेकर चिंतित है. बेहतर काम करने की कोशिश की जा रही है.

कोरोना मरीजों के लिए सभी व्यवस्थाएं कर रहा प्रशासन

डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा कि जिले में कोविड केयर सेंटरों और कोविड डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर में वर्तमान समय मे करीब 75 फीसदी के आसपास कोविड मरीजों की संख्या है जो प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में है. इनके खाने-पीने और इलाज की व्यवस्था भी प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कर रहा है. उन्होंने कहा कि जिले में 7 वेंटिलेटर, 90 ऑक्सीजन सिलेंडर और 30 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मौजूद हैं. किसी भी चीज की कोई कमी नहीं है और भविष्य में इन सुविधाओं की कमी पड़ी तो सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा.

वीडियो.

रिकांग पिओ अस्पताल में नहीं है एनेस्थीसिया का डॉक्टर

डीसी किन्नौर ने बताया कि जिले में पूर्व समय मे 11 वेंटिलेटर मौजूद थे जिनमें से 4 वेंटिलेटर सरकार द्वारा बाहरी जिलों को भेजे गए हैं और 4 वेंटिलेटर रिकांग पिओ चिकित्सालय में मौजूद हैं. इन्हें सुचारू रूप से चलाने वाले विशेषज्ञ एनेस्थीसिया का डॉक्टर नहीं है. इसके चलते 7 वेंटिलेटर अभी वर्क पर नहीं हैं.

डीसी किन्नौर ने कहा कि जिले में कोविड मरीजों के ठीक होने की संख्या भी काफी अच्छी है. अब तक जिले में रोजाना 15 लोग ठीक हो रहे हैं. जिले में अब तक कोविड के चलते 33 लोगों की मौत हुई है और कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 400 पहुंच चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में नई एक्साइज पॉलिसी को मंजूरी, अब डिपार्टमेंटल स्टोर पर भी बिकेगी विदेशी शराब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.