ETV Bharat / state

किन्नौर के रिब्बा में ग्लेशियर से 60 लाख का नुकसान, DC ने लोगों राहत देने की तैयार की योजना

जनजातीय जिला किन्नौर के रिब्बा गांव में पिछले दिनों पहाड़ियों से हिमस्खलन के कारण 60 लाख का नुकसान हुआ है. डीसा किन्नौर ने रिब्बा गांव में लोगों के नुकसान पर उन्हे जल्द मुआवजा देने की बात कही.

avalanche in kinnaur
रिब्बा गांव में हिमस्खलन
author img

By

Published : Jan 27, 2020, 6:24 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के रिब्बा गांव में पिछले दिनों पहाड़ियों से हिमस्खलन हुआ था. जिससे रिब्बा के ग्रामीणों को लाखों का नुकसान पहुंचा था. जानकारी के अनुसार इस ग्लेशियर ने रिब्बा के ग्रामीणों के 2507 सेब के पेड़, 15 दोगरी, 15 गाय के पशुशालाओं को अपने आगोश में लिया और साथ ही कई लोगों आशियाने भी नहीं रहे.

उपायुक्त किन्नौर गोपालचन्द ने कहा कि बीते दिनों रिब्बा में ग्लेशियर से लाखों का नुकसान हुआ है. जिसके आकलन के लिए तहसीलदार मूरंग को मौके पर भेजा गया था और उनके अनुसार रिब्बा में 60 लाख का नुकसान आंका गया है.

वीडियो.

वहीं, रिब्बा में लोगों को हुए नुकसान पर उनको जल्द मुआवजा भी दिया जाएगा. साथ ही साथ मौसम गर्म होते ही ग्लेशियर चिन्हित स्थानों पर चेक डैम और पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से गांव के बचाव के लिए बड़ी बड़ी दीवार भी लगाई जाएगी.

बता दें कि रिब्बा गॉव में हर वर्ष सर्दियों में ठीक इसी स्थान पर ग्लेशियर से लोगों के लाखों के बगीचे और अन्य चीजों को क्षति पहुंचती है. वहीं, गर्मियों में भी बारिश के कारण ग्रामीणों को काफी नुकसान झेलना पड़ता है. ऐसे में रिब्बा के ग्रामीणों को दोनों मौसम में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ेंः यह हिमस्खलन नहीं आफत है, इसे देख प्रकृति के समक्ष हो जाएंगे नतमस्तक

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के रिब्बा गांव में पिछले दिनों पहाड़ियों से हिमस्खलन हुआ था. जिससे रिब्बा के ग्रामीणों को लाखों का नुकसान पहुंचा था. जानकारी के अनुसार इस ग्लेशियर ने रिब्बा के ग्रामीणों के 2507 सेब के पेड़, 15 दोगरी, 15 गाय के पशुशालाओं को अपने आगोश में लिया और साथ ही कई लोगों आशियाने भी नहीं रहे.

उपायुक्त किन्नौर गोपालचन्द ने कहा कि बीते दिनों रिब्बा में ग्लेशियर से लाखों का नुकसान हुआ है. जिसके आकलन के लिए तहसीलदार मूरंग को मौके पर भेजा गया था और उनके अनुसार रिब्बा में 60 लाख का नुकसान आंका गया है.

वीडियो.

वहीं, रिब्बा में लोगों को हुए नुकसान पर उनको जल्द मुआवजा भी दिया जाएगा. साथ ही साथ मौसम गर्म होते ही ग्लेशियर चिन्हित स्थानों पर चेक डैम और पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से गांव के बचाव के लिए बड़ी बड़ी दीवार भी लगाई जाएगी.

बता दें कि रिब्बा गॉव में हर वर्ष सर्दियों में ठीक इसी स्थान पर ग्लेशियर से लोगों के लाखों के बगीचे और अन्य चीजों को क्षति पहुंचती है. वहीं, गर्मियों में भी बारिश के कारण ग्रामीणों को काफी नुकसान झेलना पड़ता है. ऐसे में रिब्बा के ग्रामीणों को दोनों मौसम में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ेंः यह हिमस्खलन नहीं आफत है, इसे देख प्रकृति के समक्ष हो जाएंगे नतमस्तक

Intro:किन्नौर न्यूज़।

किंन्नौर के रिब्बा में गलेशियर से 60 लाख का नुकसान,डीसी किन्नौर बोले जल्द करेंगे रिब्बा गाँव की सुरक्षा का इंतज़ाम।

किन्नौर-जनजातीय जिला किंन्नौर के रिब्बा गाँव मे पिछले दिनों पहाड़ियों से ग्लेशियर उतरा था और रिब्बा क ग्रामीणों का लाखो का नुकसान किया इस ग्लेशियर ने रिब्बा के ग्रामीणों के 2507 सेब के पेड़,15 दोगरी,15 गाय के पशुशालाओ को अपने आगोश में लिया जिसके बाद कई ग्रामीणों के रहने के आशियाने नही रहे।





Body:वही इस बारे में उपायुक्त किंन्नौर गोपालचन्द ने कहा कि पिछले दिनों रिब्बा में ग्लेशियर से लाखो का नुकसान हुआ है जिसके आकलन के लिए तहसीलदार मूरँग को मौके पर भेजा गया था और उनके अनुसार रिब्बा में 60 लाख का नुकसान हुआ है उन्होंने कहा कि रिब्बा में लोगो को हुए नुकसान पर उनको जल्द मुआवजा भी दिया जाएगा साथ ही साथ मौसम गर्म होते ही ग्लेशियर पॉइंट्स पर चेक डेम्ब व पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से गाँव के बचाव के लिए बड़ी बड़ी दीवार भी लगाई जाएगी।





Conclusion:बता दे कि रिब्बा गॉव में हर वर्ष सर्दियों में ठीक इसी स्थान पर ग्लेशियर से लोगो के लाखों के बगीचे व अन्य चीजो का नुकसान होता है वही गर्मियों में इस स्थान पर बारिश के दौरान बढ़ जाता है जिसकारण ग्रामीणों को काफी नुकसान झेलना पड़ता है ऐसे में रिब्बा के ग्रामीणों को दोनों मौसम में परेशानियों का सामना करना पड़ता है ऐसे में ग्लेशियर व बाद वाले लौंत पर दीवार लगाया जाए तो ग्रामीणों को नुकसान कम होगा।

बाईट----गोपालचन्द--डीसी किन्नौर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.