किन्नौरः डीसी हेमराज बैरवा ने किन्नौर के स्थानीय नववर्ष लोसर मेले पर भीड़ एकत्रित न करने की अपील की थी, जिसका लोगों ने बखूबी पालन किया है. वहीं, अब डीसी ने नववर्ष और क्रिसमस पर भी जिला के सभी होटल व्यवसायियों को कोरोना संक्रमण को देखते हुए सावधानी बरतने की अपील की है. डीसी ने प्रोटोकॉल तोड़ने पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है.
नियमों की अवहेलना करने पर होगी कार्रवाई
डीसी किन्नौर ने कहा कि आगामी दिनों में अब क्रिसमस और नववर्ष का कार्यक्रम बड़े होटलो में मनाया जाएगा, लेकिन इस वर्ष कोरोना काल के चलते जिला के सभी होटल व्यवसायियों और सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ एकत्रीकरण पर रोक रहेगी क्योंकि जिला में कोरोना के मामले काफी बढ़ चुके हैं. ऐसे में प्रशासन ने नववर्ष और क्रिसमस में बड़े कार्यक्रमों पर भी रोक लगाई है.
होटल में क्षमता से अधिक लोगों के प्रवेश पर रोक
हालांकि व्यापार को देखते हुए होटल खुले रखे जा सकते हैं क्षमता से अधिक लोगों को होटल के अंदर प्रवेश से भी रोक रहेगी. इसके अलावा नाचन-गाने के कार्यक्रमों भी नहीं हो सकेंगे. इस पर पुलिस प्रशासन की भी नजर रहेगी ताकि कोई भी व्यक्ति नियमों को न तोड़े.
ये भी पढ़ेंः केंद्र से नॉन NAAC मान्यता प्राप्त कॉलेजों को भी रूसा के तहत ग्रांट का आग्रह करेंगे : शिक्षा मंत्री