ETV Bharat / state

डीसी किन्नौर ने पत्रकारों से की कोविड का टीका लगवाने की अपील

डीसी हेमराज बैरवा ने कहा कि पूरे प्रदेश के साथ जिला किन्नौर में भी पत्रकारों ने कोविड काल में जिला के हर मुख्य समाचार व दूसरी सूचनाओं को प्रशासन व आम जनमानस तक पहुंचाने का काम किया है. इस वैश्विक आपदा के दौरान पत्रकारों ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई है. कई पत्रकारों की देश-प्रदेश में कोविड के चलते मृत्यु भी हुई है. जिसको देखते हुए सरकार द्वारा पत्रकारों को कोविड फ्रंट वॉरियर घोषित किया गया.

dc kinnaur
फोटो
author img

By

Published : May 14, 2021, 10:48 AM IST

Updated : May 14, 2021, 11:18 AM IST

किन्नौर: हिमाचल में पत्रकारों को प्रदेश सरकार ने कोविड फ्रंट वॉरियर्स घोषित किया है. ऐसे में प्रदेश भर में अब पत्रकारों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है. इसी कड़ी में जिला किन्नौर के डीसी हेमराज बैरवा ने जिले के सभी पत्रकारों से अपील करते हुए कोविड का टीका लगाने को कहा है, ताकि जिला के सभी पत्रकारों को कोविड का टीका समय पर लगाया जा सके.

सूबे की जयराम सरकार ने पत्रकारों को फ्रंट लाइन वॉरियर्स घोषित किया है. प्रदेश भर में अब पत्रकारों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है. इसी कड़ी में डीसी किन्नौर ने पत्रकारों से टीका लगाने की अपील की है.

वीडियो

कोरोना काल में पत्रकारों ने निभाई अहम भूमिका

डीसी हेमराज बैरवा ने कहा कि पूरे प्रदेश के साथ जिला किन्नौर में भी पत्रकारों ने कोविड काल में जिला के हर मुख्य समाचार व दूसरी सूचनाओं को प्रशासन व आम जनमानस तक पहुंचाने का काम किया है. इस वैश्विक आपदा के दौरान पत्रकारों ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई है. कई पत्रकारों की देश-प्रदेश में कोविड के चलते मृत्यु भी हुई है. जिसको देखते हुए सरकार द्वारा पत्रकारों को कोविड फ्रंट वॉरियर घोषित किया गया. अब प्रदेश में पत्रकारों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है.

इन जगहों पर टीकाकरण

डीसी ने कहा कि रिकांगपिओ क्षेत्रीय चिकित्सालय, भावानगर व पूह चिकित्सालय में सेंटर बनाए गए हैं. पत्रकार यहां टीका लगवा सकते हैं. पत्रकारों के लिए कोविड का टीका लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास जा सकते हैं. जहां पत्रकारों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है.

लोकसंपर्क अधिकारी से मिलेगा फार्म

डीसी किन्नौर ने कहा कि जिला लोक संपर्क अधिकारी के पास पत्रकारों को कोविड का टीका लगाने के लिए एक सामान्य फार्म मिलेगा. जिसे भरकर चिकित्सालय प्रबंधन को देना होगा. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मी उस फार्म के आधार पर पत्रकारों को कोविड का पहला टीका लगाएंगे.

ये भी पढ़ें- ये कैसी लापरवाही ? कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी सार्वजनिक बसों में कर रहे सफर

किन्नौर: हिमाचल में पत्रकारों को प्रदेश सरकार ने कोविड फ्रंट वॉरियर्स घोषित किया है. ऐसे में प्रदेश भर में अब पत्रकारों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है. इसी कड़ी में जिला किन्नौर के डीसी हेमराज बैरवा ने जिले के सभी पत्रकारों से अपील करते हुए कोविड का टीका लगाने को कहा है, ताकि जिला के सभी पत्रकारों को कोविड का टीका समय पर लगाया जा सके.

सूबे की जयराम सरकार ने पत्रकारों को फ्रंट लाइन वॉरियर्स घोषित किया है. प्रदेश भर में अब पत्रकारों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है. इसी कड़ी में डीसी किन्नौर ने पत्रकारों से टीका लगाने की अपील की है.

वीडियो

कोरोना काल में पत्रकारों ने निभाई अहम भूमिका

डीसी हेमराज बैरवा ने कहा कि पूरे प्रदेश के साथ जिला किन्नौर में भी पत्रकारों ने कोविड काल में जिला के हर मुख्य समाचार व दूसरी सूचनाओं को प्रशासन व आम जनमानस तक पहुंचाने का काम किया है. इस वैश्विक आपदा के दौरान पत्रकारों ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई है. कई पत्रकारों की देश-प्रदेश में कोविड के चलते मृत्यु भी हुई है. जिसको देखते हुए सरकार द्वारा पत्रकारों को कोविड फ्रंट वॉरियर घोषित किया गया. अब प्रदेश में पत्रकारों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है.

इन जगहों पर टीकाकरण

डीसी ने कहा कि रिकांगपिओ क्षेत्रीय चिकित्सालय, भावानगर व पूह चिकित्सालय में सेंटर बनाए गए हैं. पत्रकार यहां टीका लगवा सकते हैं. पत्रकारों के लिए कोविड का टीका लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास जा सकते हैं. जहां पत्रकारों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है.

लोकसंपर्क अधिकारी से मिलेगा फार्म

डीसी किन्नौर ने कहा कि जिला लोक संपर्क अधिकारी के पास पत्रकारों को कोविड का टीका लगाने के लिए एक सामान्य फार्म मिलेगा. जिसे भरकर चिकित्सालय प्रबंधन को देना होगा. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मी उस फार्म के आधार पर पत्रकारों को कोविड का पहला टीका लगाएंगे.

ये भी पढ़ें- ये कैसी लापरवाही ? कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी सार्वजनिक बसों में कर रहे सफर

Last Updated : May 14, 2021, 11:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.