किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में भारी बर्फबारी के बाद अब भूस्खलन और ग्लेशियर का खतरा बढ़ गया है. किन्नौर में ग्लेशियर गिरने से नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने का भी खतरा बढ़ गया है. पहाड़ियों से भूस्खलन व चट्टानों के गिरने का भी दौर जारी है.
भारी बर्फबारी के कारण अब तक जिला में 13 बार ग्लेशियर और 8 बार भूस्खलन हुआ है. इस वजह से करीब 2 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है. एसडीएम कल्पा ने कहा कि पर्यटक इन दिनों बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए किन्नौर आ रहे हैं. ग्लेशियर और भूस्खलन को देखते हुए एसडीएम ने पर्यटकों से नदी-नालों के आसपास नहीं जाने की अपील की है. उन्होंने पर्यटकों के साथ-साथ आम जनता से भी सावधानी बरते की अपील की है.
ये भी पढ़ें: सोलन बाईपास पर भूस्खलन, मलबे में दबा पोकलेन ऑपरेटर