ETV Bharat / state

किन्नौर में ग्लेशियर और भूस्खलन का खतरा बढ़ा, SDM कल्पा ने पर्यटकों से की ये अपील

author img

By

Published : Jan 15, 2020, 7:14 PM IST

Updated : Jan 15, 2020, 8:01 PM IST

किन्नौर में भारी बर्फबारी के बाद अब भूस्खलन और ग्लेशियर का खतरा बढ़ गया है. किन्नौर में ग्लेशियर गिरने से नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने का भी खतरा बढ़ गया है. पहाड़ियों से भूस्खलन व चट्टानों के गिरने का भी दौर जारी है.

danger of landslide in kinnuar
किन्नौर में ग्लेशियर और भूस्खलन का खतरा बढ़ा

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में भारी बर्फबारी के बाद अब भूस्खलन और ग्लेशियर का खतरा बढ़ गया है. किन्नौर में ग्लेशियर गिरने से नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने का भी खतरा बढ़ गया है. पहाड़ियों से भूस्खलन व चट्टानों के गिरने का भी दौर जारी है.

भारी बर्फबारी के कारण अब तक जिला में 13 बार ग्लेशियर और 8 बार भूस्खलन हुआ है. इस वजह से करीब 2 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है. एसडीएम कल्पा ने कहा कि पर्यटक इन दिनों बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए किन्नौर आ रहे हैं. ग्लेशियर और भूस्खलन को देखते हुए एसडीएम ने पर्यटकों से नदी-नालों के आसपास नहीं जाने की अपील की है. उन्होंने पर्यटकों के साथ-साथ आम जनता से भी सावधानी बरते की अपील की है.

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में भारी बर्फबारी के बाद अब भूस्खलन और ग्लेशियर का खतरा बढ़ गया है. किन्नौर में ग्लेशियर गिरने से नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने का भी खतरा बढ़ गया है. पहाड़ियों से भूस्खलन व चट्टानों के गिरने का भी दौर जारी है.

भारी बर्फबारी के कारण अब तक जिला में 13 बार ग्लेशियर और 8 बार भूस्खलन हुआ है. इस वजह से करीब 2 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है. एसडीएम कल्पा ने कहा कि पर्यटक इन दिनों बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए किन्नौर आ रहे हैं. ग्लेशियर और भूस्खलन को देखते हुए एसडीएम ने पर्यटकों से नदी-नालों के आसपास नहीं जाने की अपील की है. उन्होंने पर्यटकों के साथ-साथ आम जनता से भी सावधानी बरते की अपील की है.

वीडियो

ये भी पढ़ें: सोलन बाईपास पर भूस्खलन, मलबे में दबा पोकलेन ऑपरेटर

Intro:किन्नौर न्यूज़।

एसडीएम कल्पा ने पर्यटको से की अपील,किन्नौर में एतिहात बरत कर करे सफर,ग्लेशियरों व भूस्खलन का बढ़ रहा खतरा।


किन्नौर-जनजातीय जिला किंन्नौर में भारी बर्फभारी के बाद काफी खतरा बढ़ गया है वही बर्फभारी के बाद पर्यटक भी किन्नौर की तरफ काफी संख्या में आ रहे है ऐसे में अब किन्नौर के नदी नालों में ग्लेशियर उफान पर है और पहाड़ियों से भूस्खलन व चट्टानों के गिरने का दौर जारी है।





Body:भारी बर्फभारी के कारण अबतक जिला में 13 बार ग्लेशियर और 8 बार भूस्खलन हुआ है जिसमे प्रशासन व आम जनता को करीब दो करोड़ से ज़्यादा का नुकसान हुआ है बताते चले कि जिला में ग्लेशियर व भूस्खलन का खतरा बना हुआ है जिसको देखते हुए एसडीएम कल्पा व जिला पर्यटन अधिकारी अवनिन्दर शर्मा ने कहा कि किन्नौर में इन दिनों बर्फभारी के लुत्फ उठाने के लिए पर्यटक आ रहे है और ऐसे में वे नदी नालों के आसपास न जाए खासकर बर्फभारी में सफर से भी एतिहात बरते क्यों कि जिला में जगह जगह भूस्खलन व गलेशियर आ रहे है जिससे कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है।




Conclusion:एसडीएम कल्पा व जिला पर्यटन अधिकारी अवनिन्दर शर्मा ने कहा कि पर्यटक किन्नौर आने से पूर्व मौसम के मिजाज को देखकर व प्रशासन से सम्पर्क कर जिला में घूमने आए ताकि बर्फभारी के दौरान मुसीबतों में प्रशासन आपकी मदद कर सके उन्होंने कहा कि बेवजह बर्फभारी में पहाड़ो की कोई पर्यटक न जाए इस पर प्रशासन ने पूर्ण प्रतिबंध किया है क्यों कि पहाड़ो पर खतरा बना हुआ है।

बाईट---अवनिन्दर शर्मा --एसडीएम कल्पा
Last Updated : Jan 15, 2020, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.