ETV Bharat / state

रिकांगपिओ में उपायुक्त कार्यालय के निचले भवन में आई दरारें, बर्फबारी से नई बिल्डिंग हो सकती है क्षतिग्रस्त - रिकांगपिओ में उपायुक्त भवन

किन्नौर के रिकांगपिओ में उपायुक्त भवन के निचली तरफ एक पुराना भवन है,जिसे अब उपायुक्त कार्यालय का स्टोर रूम बनाया गया है. बता दें कि बर्फबारी से पुराने भवन में दरारे आ रही है और भवन की हालत काफी गंभीर है., जिससे कोई बड़ हादसा भी हो सकता है.

dc office in recongpeo
रिकांगपिओ में उपायुक्त कार्यालय के निचले भवन में आई दरारें.
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 10:08 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में उपायुक्त भवन के निचली तरफ एक पुराना भवन है, जिसे अब उपायुक्त कार्यालय का स्टोर रूम बनाया गया है. बता दें कि इस पुराने भवन में दरारें आना शुरू हो गयी हैंऔर इसी के ठीक ऊपरी तरफ उपायुक्त का नया भवन बना हुआ है.

dc office in recongpeo
भवन में आई दरारें

इस पुराने भवन पर दरारें आने से ऊपरी तरफ बने उपायुक्त कार्यालय को भी खतरा हो सकता है. पुराने भवन पर नए भवन का काफी भार पड़ा हुआ, जिसके चलते निचले पुराने भवन में दरारें आ रही है. ऐसे में कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है, लेकिन प्रशासन भवन की दरारों को नजरअंदाज करता आ रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, अगर समय रहते पुराने भवन के दरार वाले हिस्से को तोड़कर पिल्लर खड़े कर नए भवन के निचली तरफ से दीवार लगाई जाए तो इससे नए भवन को बचाया जा सकता है. सर्दियों में बर्फबारी से भवन में पानी रिसने से भवन काफी कमजोर हो चुका है. प्रशासन की ओर से भवन को समय रहते ठीक नहीं किया गया तो उपायुक्त कार्यालय समेत कई दूसरे कार्यालय भी खतरे में आ सकते हैं.

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में उपायुक्त भवन के निचली तरफ एक पुराना भवन है, जिसे अब उपायुक्त कार्यालय का स्टोर रूम बनाया गया है. बता दें कि इस पुराने भवन में दरारें आना शुरू हो गयी हैंऔर इसी के ठीक ऊपरी तरफ उपायुक्त का नया भवन बना हुआ है.

dc office in recongpeo
भवन में आई दरारें

इस पुराने भवन पर दरारें आने से ऊपरी तरफ बने उपायुक्त कार्यालय को भी खतरा हो सकता है. पुराने भवन पर नए भवन का काफी भार पड़ा हुआ, जिसके चलते निचले पुराने भवन में दरारें आ रही है. ऐसे में कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है, लेकिन प्रशासन भवन की दरारों को नजरअंदाज करता आ रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, अगर समय रहते पुराने भवन के दरार वाले हिस्से को तोड़कर पिल्लर खड़े कर नए भवन के निचली तरफ से दीवार लगाई जाए तो इससे नए भवन को बचाया जा सकता है. सर्दियों में बर्फबारी से भवन में पानी रिसने से भवन काफी कमजोर हो चुका है. प्रशासन की ओर से भवन को समय रहते ठीक नहीं किया गया तो उपायुक्त कार्यालय समेत कई दूसरे कार्यालय भी खतरे में आ सकते हैं.

Intro:किन्नौर न्यूज़।

रिकांगपिओ के उपायुक्त कार्यालय के निचले भवन पर आई दरारे,खतरे में आ सकता है नया भवन,बर्फभारी से हो सकता है भवन क्षति ग्रस्त।

किन्नौर-जनजातीय जिला किंन्नौर के रिकांगपिओ में ठीक उपायुक्त भवन के निचली तरफ पुराना भवन है जिसमे अब उपायुक्त कार्यालय का स्टोर रूम बना रखा है बता दे कि इस पुराने भवन में अब दरारे आना शुरू हो गया है और इसी के ठीक ऊपरी तरफ उपायुक्त महोदय का नया भवन भी बना हुआ है।




Body:रिकांगपिओ में बने इस पुराने भवन पर दरारे आने से अब ऊपरी तरफ बने उपायुक्त कार्यालय को भी खतरा हो सकता है क्यों कि अब पुराने भवन पर नए भवन का काफी भार भी बना हुआ है जिसके चलते निचले पुराने भवन में अब दरारे आ रही है।
इस पुराने भवन की हालत काफी गम्भीर है ऐसे में कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है लेकिन अभी तक प्रशासन ने इस भवन की दरारों को नजरअंदाज कर रखा है ।




Conclusion:यदि समय रहते पुराने भवन के दरार वाले हिस्से को तोड़कर पिल्लर खड़े कर नए भवन के निचली तरफ से दीवार लगाया जाए तो नए भवन को बचाया जा सकता है और सर्दियों में बर्फभारी से भी इस भवन में पानी रिसने से भवन काफी कमजोर हो चुका है जिसको समय रहते प्रशासन द्वारा ठीक नही किया गया तो उपायुक्त कार्यालय समेत कई दूसरे कार्यालय भी खतरे में आ सकते है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.