किन्नौर: कोरोना संक्रमण के चलते अब जिले में रोजाना 15 से 20 मरीज सामने आ रहे हैं. एसडीएम कल्पा अवनींद्र शर्मा ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण के मामले काफी बढ़ चुके हैं. अब तक जिले में 23 लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है. ऐसी स्थिति में भी कुछ लोग वाहनों में बिना मास्क पहनकर सफर कर रहे हैं.
वाहनों में सफर कर रहे लोग भी लगाएं मास्क
एसडीएम कल्पा अवनींद्र शर्मा ने वाहन चालकों और वाहन में बैठे सभी लोगों को सफर के दौरान मास्क पहनकर सफर करने की अपील की है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर हवा में फैलने वाला संक्रमण है जिससे बचने के लिए मास्क सबसे बेहतर उपाय है.
ऐसे में लोग वाहनों, दुकान में खरीददारी करते हुए मास्क जरूर लगाएं. घर में अपने परिवार और बच्चों के मध्य भी मास्क पहनना सुनिश्चित करें. एसडीएम कल्पा ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण जिस प्रकार से फैल रहा है, उसको देखते हुए लोगों को इस बीमारी से लड़ने में खुद भी जिम्मेदारी लेनी होगी.
ये भी पढ़ें: कोविड-19 पर सीएम जयराम ने डीसी-एसपी सहित अफसरों से लिया फीड बैक, दिए ये निर्देश