किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में कोरोना का अबतक एक भी मामला सामने नहीं आया है. ऐसे में जिला के लोगों के लिए राहत भरी खबर है, लेकिन अभी लगातार बाहरी राज्यों से लोगों का आना जारी है. इन सभी लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है.
जिला किन्नौर में अबतक 245 लोगों के कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है और बीते कल भी मुंबई व बेंगलुरु से आए कुछ लोगों के सेंपल लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई हैं. बीते कल जिला किन्नौर में 37 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
इस बारे में डीसी किन्नौर गोपलचन्द ने कहा कि अबतक जिला किन्नौर में जितने भी लोग बाहरी जिलों व राज्यों से किन्नौर आए हैं. उन सभी के कोविड सैंपल लिए गए हैं और सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं.
किन्नौर में बीते कल मुंबई (रेड जोन) से कुछ लोग आए हैं. जो मुंबई के से आए है, उन्हें जिला के उरणी में क्वारंटाइन किया गया है और मंगलवार तक उनकी कोविड टेस्ट रिपोर्ट आने की संभावना है.
वहीं, जिला में जितने भी लोग बाहरी राज्यों से किन्नौर प्रवेश कर रहे हैं. उन्हें अपने तहसील अनुसार क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्था भी प्रशासन ने की है.
बता दें कि जिला किन्नौर में लगातार बाहरी राज्यों से जिला के लोगों का किन्नौर आना जारी है. ऐसे में प्रशासन दिन रात इन लोगों पर नजर बनाए हुए है. साथ ही क्वारंटाइन सेंटरों को बार-बार सेनिटाइज किया जा रहा है.
जिला किन्नौर अबतक ग्रीन जोन में है, ऐसे में यहां पर प्रशासन कोविड-19 से लड़ाई और बाहरी राज्यों से आने वाले सभी लोगों की स्वास्थ्य जांच को लेकर पूरी तरह से तैयार है.
पढे़ंः कोरोना संकट में जयराम सरकार का अजब कॉन्सेप्ट, 'देवभूमि' को क्वारंटाइन डेस्टिनेशन बनाने का विचार