किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर की सांगला तहसील के तहत चांसू गांव में सड़कों की हालत दयनीय हो चुकी है. यह बात चांसू गांव के पूर्व प्रधान अनिल नेगी में रिकांगपिओ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही.
उन्होंने कहा कि चांसू गांव मे केंद्र सरकार द्वारा लाखों रुपये की धनराशि सड़क निर्माण व टायरिंग-मेटलिंग के लिए दी गई है, लेकिन अब तक सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया. सड़क पर गड्ढों व उसकी खराब हालत के चलते वाहनों को आवाजाही के दौरान परेशानियां हो रही हैं.
अनिल नेगी ने कहा कि चांसू गांव में बर्फबारी के दौरान लोगों को कच्ची व खतरनाक सड़कों पर अपने वाहनों को गांव तक पहुंचाना काफी मुश्किल है, क्योंकि जिला के चांसू गांव में दूसरे इलाकों के मुकाबले अधिक बर्फबारी होती है. साथ ही सड़कें पक्की नहीं होने के कारण बड़े-बड़े गड्ढे छोटी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाते हैं.
![Chansu village in Kinnaur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9811026_404_9811026_1607434336239.png)
कच्ची सड़क पर वाहनों के दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है. लाखों रुपये मंजूर होने के बाद भी चांसू गांव के लिए सड़क पर अब तक टायरिंग नहीं की गई है, जिसके चलते हर गिन चांसू गांव के लोग अपनी जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इस विषय मे कई बार पीडब्ल्यूडी विभाग को भी बताया गया है, लेकिन अब तक सड़क की टायरिंग-मेटलिंग व सड़क के दूसरे काम नहीं हुए हैं. उन्होंने प्रदेश सरकार व किन्नौर प्रशासन से चांसू गांव के लिए सड़क को ठीक करने की मांग की है.