ETV Bharat / state

रिकांगपिओ में हुई विभागों की सामूहिक बैठक, किन्नौर के खाद्य पदार्थों को पहचान दिलाने पर हुई चर्चा

author img

By

Published : Mar 10, 2021, 7:37 PM IST

रिकांगपिओ में जिला के विभिन्न पदार्थों पर नाबार्ड बैंक व दूसरे विभागों की सामूहिक बैठक हुई. जिसमें कार्यकारी डीसी किन्नौर अश्वनी कुमार ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि जिला किन्नौर अपने नकदी फसल सेब के अलावा कई दूसरी चीजों के लिए समूचे देश व विदेश में जाना जाता है.

Collective meeting of NABARD Bank
फोटो.

किन्नौरः डीसी कार्यालय किन्नौर में नाबार्ड बैंक के आलाधिकारी, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग,व अन्य विभागों ने आज जिला के ऐसी चीजें जिसकी अंतराष्ट्रीय व राष्ट्रीय बाजारों में खूब मांग है. उन सभी चीजों को जिले से बाहर निर्यात कर अच्छी आमदनी कमाने को लेकर एक सामूहिक बैठक की जिसकी अध्यक्षता कार्यकारी डीसी किन्नौर अश्वनी कुमार ने की है.

कार्यकारी डीसी किन्नौर ने दी जानकारी

इस विषय मे कार्यकारी डीसी किन्नौर अश्वनी कुमार ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि जिला किन्नौर अपने नकदी फसल सेब के अलावा कई दूसरी चीजों के लिए समूचे देश व विदेश में जाना जाता है. जिसमें ओगला,फाफड़ा,चिलगोजा,काला जीरा,चुल्ली,खुमानी,अंगूर, अखरोट इत्यादि हैं. जिसकी अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय मंडियों में खूब मांग है, लेकिन इन चीजों को निर्यात करने के लिए किसी प्रकार का समूह या बड़ी मंडियां नहीं हैं न ही इन चीजों को अच्छे दाम मिल पाते हैं.

वीडियो.

पढ़ेंः- एक बार फिर रैली में गरजे वीरभद्र सिंह, कहा: मैं दिल की बात करता हूं...भाषण नहीं देता

उन्होंने कहा कि जिला के ऐसी सभी चीजें जिनको प्रमुखता से मंडियों में बेचने व सामूहिक समूह जो इन सभी चीजों को अच्छे दाम दिलाने के लिए काम करे ऐसे सभी सामूहिक कार्य करने वाले लोगों के लिए नाबार्ड बैंक व विभिन्न विभागों से स्थानीय लोग संपर्क कर सकते हैं. जिला प्रशासन से भी इस विषय में जानकारी ले सकते हैं, ताकि क्षेत्र के चीजों को जिनसे आय अच्छी हो और रोजगार भी प्राप्त हो सके.

नाबार्ड बैंक के तहत विभिन्न बैंकों से सस्ते दर पर कर्ज ले सकते हैं किसान

कार्यकारी डीसी ने कहा कि जिला किन्नौर की प्रमुख चीजें जिससे लोगों की आय अच्छी हो उसके लिए प्रशासन व दूसरे विभाग लगातर काम कर रहे हैं. जिसमें केंद्र सरकार की कई ऐसी योजनाएं हैं. जिसके तहत इन चीजों को बड़ी मंडियों में बेचा जा सके और लोगों को अच्छी आय मिले. वहीं किसान बागवान मिलकर ग्रुप के तहत इन चीजों को बेचने और खरीदने के लिए भी नाबार्ड बैंक के तहत विभिन्न बैंकों से सस्ते दर पर कर्ज लेकर काम कर सकते हैं.

पढ़ें: गर्मी का मौसम शुरू होते ही पांवटा साहिब में बढ़ी आइसक्रीम और जूस की डिमांड

किन्नौरः डीसी कार्यालय किन्नौर में नाबार्ड बैंक के आलाधिकारी, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग,व अन्य विभागों ने आज जिला के ऐसी चीजें जिसकी अंतराष्ट्रीय व राष्ट्रीय बाजारों में खूब मांग है. उन सभी चीजों को जिले से बाहर निर्यात कर अच्छी आमदनी कमाने को लेकर एक सामूहिक बैठक की जिसकी अध्यक्षता कार्यकारी डीसी किन्नौर अश्वनी कुमार ने की है.

कार्यकारी डीसी किन्नौर ने दी जानकारी

इस विषय मे कार्यकारी डीसी किन्नौर अश्वनी कुमार ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि जिला किन्नौर अपने नकदी फसल सेब के अलावा कई दूसरी चीजों के लिए समूचे देश व विदेश में जाना जाता है. जिसमें ओगला,फाफड़ा,चिलगोजा,काला जीरा,चुल्ली,खुमानी,अंगूर, अखरोट इत्यादि हैं. जिसकी अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय मंडियों में खूब मांग है, लेकिन इन चीजों को निर्यात करने के लिए किसी प्रकार का समूह या बड़ी मंडियां नहीं हैं न ही इन चीजों को अच्छे दाम मिल पाते हैं.

वीडियो.

पढ़ेंः- एक बार फिर रैली में गरजे वीरभद्र सिंह, कहा: मैं दिल की बात करता हूं...भाषण नहीं देता

उन्होंने कहा कि जिला के ऐसी सभी चीजें जिनको प्रमुखता से मंडियों में बेचने व सामूहिक समूह जो इन सभी चीजों को अच्छे दाम दिलाने के लिए काम करे ऐसे सभी सामूहिक कार्य करने वाले लोगों के लिए नाबार्ड बैंक व विभिन्न विभागों से स्थानीय लोग संपर्क कर सकते हैं. जिला प्रशासन से भी इस विषय में जानकारी ले सकते हैं, ताकि क्षेत्र के चीजों को जिनसे आय अच्छी हो और रोजगार भी प्राप्त हो सके.

नाबार्ड बैंक के तहत विभिन्न बैंकों से सस्ते दर पर कर्ज ले सकते हैं किसान

कार्यकारी डीसी ने कहा कि जिला किन्नौर की प्रमुख चीजें जिससे लोगों की आय अच्छी हो उसके लिए प्रशासन व दूसरे विभाग लगातर काम कर रहे हैं. जिसमें केंद्र सरकार की कई ऐसी योजनाएं हैं. जिसके तहत इन चीजों को बड़ी मंडियों में बेचा जा सके और लोगों को अच्छी आय मिले. वहीं किसान बागवान मिलकर ग्रुप के तहत इन चीजों को बेचने और खरीदने के लिए भी नाबार्ड बैंक के तहत विभिन्न बैंकों से सस्ते दर पर कर्ज लेकर काम कर सकते हैं.

पढ़ें: गर्मी का मौसम शुरू होते ही पांवटा साहिब में बढ़ी आइसक्रीम और जूस की डिमांड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.