किन्नौर: रेड अलर्ट के बाद हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश के चलते कई जगहों पर बादल भी फटा है. बादल फटने से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. नदी-नालों का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है.
लाहौल और कुल्लू के बाद जनजातीय जिला किन्नौर में भी बादल फटा है. बादल फटने से रकच्छम गांव के हुक्का नाले में बाढ़ आ गई है. नाले का पानी गांव में घुस गया है. ऐसे में लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. लोगों के घरों में पानी घुसने से परेशानी बढ़ गई है.
नाले में बाढ़ आने से पेड़-पौधों, सेब के बगीचों को भी काफी नुकसान हुआ है. डीसी किन्नौर ने राजस्व विभाग के अधिकारियों मौके पर जाकर नुकसान का आंकलन करने के निर्देश दिए हैं. डीसी ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: रेड अलर्ट के बाद बारिश का दौर जारी, पंथाघाटी में भूस्खलन की चपेट में आई कार