किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में खाद्य आपूर्ति विभाग ने मनमाने दाम वसूलने पर दुकानदारों पर कार्रवाई की है. डीएफएससी किन्नौर शैलेश हितेषी ने शिकायत के आधार पर रिकांगपिओ में कुछ दुकानों में दबिश दी. इस दौरान उक्त सभी व्यापारियों के चालान भी काटे गए. इस दौरान गड़बड़ियां पाए जाने पर दुकानदारा का चालान काटा.
डीएफएससी शैलेश हितेषी ने कहा कि रिकांगपिओ बाजार व सब्जी मोहल्ला नामक जगह पर गड़बड़ी पाए जाने पर 12 व्यापारियों पर कार्रवाई करते हुए 6 हजार 500 रुपये के चालान काटे गए हैं. इस कार्रवाई के बाद सभी व्यापारियों से संक्षिप्त बैठक कर बाजार में चीजों के तय दाम पर सामान बेचने को कहा गया है.
उन्होंने कहा कि आदेश की अवहेलना पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. बता दें कि लॉकडाउन के बाद बाजार में उपलब्ध सभी वस्तुओं के दाम प्रशासन द्वारा तय किए गए हैं.