किन्नौर: इंडोर स्टेडियम रिकांगपिओ में अब खेल विभाग बॉक्सिंग रिंग बनाने जा रहा है. इसके लिए जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार ने धनराशि जारी कर दी है. इसकी पुष्टि खेल विभाग किन्नौर के अधिकारी गंगा लाल नेगी ने की.
गंगा लाल नेगी ने कहा कि जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में इंडोर खेल स्टेडियम इस साल के मई महीने तक तैयार होने की संभावना है और इसके बाद इसके निचले हॉल में बाक्सिंग रिंग बनाया जाएगा. जैसे ही मौसम गर्म हो जाएगा वैसे ही भवन निर्माण के काम को भी शुरू किया जाएगा साथ ही साथ अब आधुनिक तरीके का बाक्सिंग रिंग भी रिकांगपिओ पहुंचने वाला है.
उन्होंने कहा कि जिला किन्नौर में बाक्सिंग की बढ़ती लोकप्रियता व स्थानीय खिलाड़ियों को बॉक्सिंग की तैयारी के लिए बाहरी क्षेत्रों की ओर जाना पड़ता है. ऐसे में खिलाड़ियों का समय व्यर्थ होता है. इसको देखते हुए अब प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन ने रिकांगपिओ में बॉक्सिंग रिंग जल्द बनाने के निर्देश दिए हैं.
खेल अधिकारी गंगा लाल नेगी ने कहा कि जून महीने के अंतिम दिनों में इस रिंग को इंडोर स्टेडियम में स्थापित कर देंगे और इस बीच कोई बॉक्सिंग खिलाड़ी अपनी तैयारियां करना चाहता हो तो फिलहाल रिकांगपिओ से 50 किलोमीटर दूर सांगला में जेएसडब्ल्यू के वैकल्पिक बॉक्सिंग रिंग में जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- चलती कार बनी 'आग का गोला', छलांग लगाकर ड्राइवर ने बचाई जान