किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के सांगला घाटी में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए घाटी के ऐतिहासिक बिशु मेले को स्थगित कर दिया गया है. इसकी जानकारी मंदिर के भंडारी धर्म देव नेगी ने दी है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सांगला में बिशु मेला जो 15 अप्रैल को मनाया जाना था उसे स्थगित कर दिया गया है. इस वर्ष बिशु मेला नहीं मनाया जाएगा.
कोरोना संक्रमण में मंदिर परिसर में भीड़ एकत्रित न होने के चलते ये फैसला लिया गया है. बता दें पीएम मोदी ने मंगलवार को देश के नाम संबोधन में लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ा दिया है.