ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं भारतीय मजदूर संघ के साथ निकाली रिकांगपिओ में सरकार के खिलाफ रैली

author img

By

Published : Feb 15, 2021, 11:02 PM IST

भारतीय मजदूर संघ के बैनर के तले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने रिकांगपिओ में सरकार के खिलाफ रैली निकाली. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि उन्हें रेगुलर किया जाए. साथ ही उनका वेतन भी बढ़ाया जाए.

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संघ किन्नौर
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संघ किन्नौर

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले जिला के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकार से अपनी मांगों को लेकर एक रैली निकाली जिसमे जिला किन्नौर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं समेत भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और रिकांगपिओ बाजार से लेकर रामलीला मैदान तक रैली निकाली.

'बस दिलासा दे रही सरकार'

भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री मंगत राम ने कहा कि जिला किन्नौर समेत पूरे प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कोरोनाकाल के दौरान लोगों के घरद्वार जाकर सेवाएं दीं. अब जब आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर सरकार के समक्ष जाती हैं, तो उन्हें सरकार केवल दिलासा देती रहती है, जो सरासर गलत है.

वीडियो.

'ना रेगुलर किया, ना वेतन बढ़ा'

सरकार पर जुबानी हमला करते हुए मंगत राम ने कहा आंगनबाड़ी की कार्यकर्ताओं को अबतक नियमित नहीं किया गया है न ही उनका वेतन बढ़ाया गया है, जिसके चलते आज पूरे प्रदेश के साथ जिला किन्नौर में भी आंगनबाड़ी की कार्यकर्ताओं द्वारा अपने पदों को नियमित करने के साथ उनका वेतन बढ़ाने के लिए कई बार प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार को ज्ञापन भेजा, लेकिन आज तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए सरकार ने कोई कदम नहीं उठाये.

आंदोलन की दी चेतावनी

महामंत्री मंगत राम ने कहा कि आज जिला के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को उनकी मांगों के चलते रिकांगपिओ में एकत्रित किया गया. जिसमें उनकी मांगों को लेकर एक शांतिपूर्वक रैली भी निकाली. यदि सरकार समय रहते सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगें पूरी नहीं करते है तो इससे भी बड़ा आंदोलन जिला व प्रदेशभर में निकला जाएगा.

ये भी पढ़ेंः- हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन भवन से सड़क बाधित, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले जिला के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकार से अपनी मांगों को लेकर एक रैली निकाली जिसमे जिला किन्नौर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं समेत भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और रिकांगपिओ बाजार से लेकर रामलीला मैदान तक रैली निकाली.

'बस दिलासा दे रही सरकार'

भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री मंगत राम ने कहा कि जिला किन्नौर समेत पूरे प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कोरोनाकाल के दौरान लोगों के घरद्वार जाकर सेवाएं दीं. अब जब आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर सरकार के समक्ष जाती हैं, तो उन्हें सरकार केवल दिलासा देती रहती है, जो सरासर गलत है.

वीडियो.

'ना रेगुलर किया, ना वेतन बढ़ा'

सरकार पर जुबानी हमला करते हुए मंगत राम ने कहा आंगनबाड़ी की कार्यकर्ताओं को अबतक नियमित नहीं किया गया है न ही उनका वेतन बढ़ाया गया है, जिसके चलते आज पूरे प्रदेश के साथ जिला किन्नौर में भी आंगनबाड़ी की कार्यकर्ताओं द्वारा अपने पदों को नियमित करने के साथ उनका वेतन बढ़ाने के लिए कई बार प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार को ज्ञापन भेजा, लेकिन आज तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए सरकार ने कोई कदम नहीं उठाये.

आंदोलन की दी चेतावनी

महामंत्री मंगत राम ने कहा कि आज जिला के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को उनकी मांगों के चलते रिकांगपिओ में एकत्रित किया गया. जिसमें उनकी मांगों को लेकर एक शांतिपूर्वक रैली भी निकाली. यदि सरकार समय रहते सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगें पूरी नहीं करते है तो इससे भी बड़ा आंदोलन जिला व प्रदेशभर में निकला जाएगा.

ये भी पढ़ेंः- हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन भवन से सड़क बाधित, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.