ETV Bharat / state

आयुर्वेद विभाग किन्नौर ने शुरू की नई पहल, लोगों को निशुल्क दे रहा ऑनलाइन योग की कक्षाएं

हिमाचल के जनजातीय जिला किन्नौर में आयुर्वेद विभाग द्वारा लोगों को ऑनलाइन माध्यम से योग की कक्षाएं दी जा रही हैं. लोगों को घर द्वार पर ही इसकी सुविधा मिल सके. पढ़ें पूरी खबर...

आयुर्वेद विभाग किन्नौर
आयुर्वेद विभाग किन्नौर
author img

By

Published : Mar 15, 2023, 6:23 PM IST

Updated : Mar 15, 2023, 7:07 PM IST

आयुर्वेद विभाग किन्नौर ऑनलाइन दे रहा योग कक्षा.

किन्नौर: आयुर्वेद विभाग जिला किन्नौर में योग को घर-घर पहुंचाने के लिए नई पहल की शुरुआत कर रहा है. इस पहल को सफल बनाने के लिए जिला आयुष अधिकारी किन्नौर इंदु शर्मा भरसक प्रयास कर रही हैं. ताकि हर घर में योग को लोग अपनाएं और इससे लोगों को स्वस्थ स्वास्थ्य मिले. इस पहल के तहत लोगों को ऑनलाइन योग की कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में लोगों को अब योग करने के लिए योग शाला या अन्य स्थान पर भी जाने की आवश्यकता नहीं होगी. जिससे जिले के काफी लोग लाभान्वित होंगे.

आयुष विभाग किन्नौर ने ग्राम पंचायत बारंग स्थित आयुष डिस्पेंसरी तथा ग्राम पंचायत ठंगी से इसकी शुरुआत की गई है. बारंग में पोस्टेड योग इंस्ट्रक्टर दीपिका और ठंगी में पोस्टेड योग इंस्ट्रक्टर सुनीता द्वारा सभी ग्राम वासियों को सुबह 5 बजकर 30 मिनट से लेकर 6 बजकर 30 मिनट बजे तक ऑनलाइन निशुल्क योग सिखाया जाता है. ऑनलाइन क्लास के लिए व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा गूगल लिंक सभी के साथ शेयर किया जाता है. जिससे जुड़कर लोग योग सीखते हैं.

आयुर्वेद विभाग किन्नौर.
आयुर्वेद विभाग किन्नौर.

डॉ. इंदु शर्मा ने बताया कि आयुष विभाग किन्नौर द्वारा आयोजित की जा रही योग कक्षाओं को कोई भी निशुल्क देश के किसी भी कोने से ज्वाइन कर सकता है. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी इस ग्रुप को ज्वाइन करना चाहता है तो वह जिला आयुष अधिकारी डॉ. इंदु शर्मा के नं.- 94180-40445, आयुष चिकित्सक डॉक्टर अमन यादव बारंग के नं. 94661-24730 और फार्मेसी ऑफिसर मान सिंह ठंगी के नं. 89459-02101 पर संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में प्लास्टिक के रैपर से तैयार हो रहे हैंडबैग, गांधी बाजार में शिराज के हुनर को मिल रहे पारखी

आयुर्वेद विभाग किन्नौर ऑनलाइन दे रहा योग कक्षा.

किन्नौर: आयुर्वेद विभाग जिला किन्नौर में योग को घर-घर पहुंचाने के लिए नई पहल की शुरुआत कर रहा है. इस पहल को सफल बनाने के लिए जिला आयुष अधिकारी किन्नौर इंदु शर्मा भरसक प्रयास कर रही हैं. ताकि हर घर में योग को लोग अपनाएं और इससे लोगों को स्वस्थ स्वास्थ्य मिले. इस पहल के तहत लोगों को ऑनलाइन योग की कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में लोगों को अब योग करने के लिए योग शाला या अन्य स्थान पर भी जाने की आवश्यकता नहीं होगी. जिससे जिले के काफी लोग लाभान्वित होंगे.

आयुष विभाग किन्नौर ने ग्राम पंचायत बारंग स्थित आयुष डिस्पेंसरी तथा ग्राम पंचायत ठंगी से इसकी शुरुआत की गई है. बारंग में पोस्टेड योग इंस्ट्रक्टर दीपिका और ठंगी में पोस्टेड योग इंस्ट्रक्टर सुनीता द्वारा सभी ग्राम वासियों को सुबह 5 बजकर 30 मिनट से लेकर 6 बजकर 30 मिनट बजे तक ऑनलाइन निशुल्क योग सिखाया जाता है. ऑनलाइन क्लास के लिए व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा गूगल लिंक सभी के साथ शेयर किया जाता है. जिससे जुड़कर लोग योग सीखते हैं.

आयुर्वेद विभाग किन्नौर.
आयुर्वेद विभाग किन्नौर.

डॉ. इंदु शर्मा ने बताया कि आयुष विभाग किन्नौर द्वारा आयोजित की जा रही योग कक्षाओं को कोई भी निशुल्क देश के किसी भी कोने से ज्वाइन कर सकता है. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी इस ग्रुप को ज्वाइन करना चाहता है तो वह जिला आयुष अधिकारी डॉ. इंदु शर्मा के नं.- 94180-40445, आयुष चिकित्सक डॉक्टर अमन यादव बारंग के नं. 94661-24730 और फार्मेसी ऑफिसर मान सिंह ठंगी के नं. 89459-02101 पर संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में प्लास्टिक के रैपर से तैयार हो रहे हैंडबैग, गांधी बाजार में शिराज के हुनर को मिल रहे पारखी

Last Updated : Mar 15, 2023, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.