किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ क्षेत्र में बर्फबारी के बाद पिछले वर्ष दिसम्बर महीने से अब तक प्रशासन के गार्बेज कलेक्शन नहीं हो पा रहा था. जिस कारण लोगों को अपने कूड़े को खुले में फेंकना पड़ रहा था.
इस खबर को ईटीवी भारत ने पिछले दो महीनों में कई बार उठाया था. जिसके बाद अब गुरुवार से नियमित रूप से प्रशासन ने कूड़ा एकत्रीकरण वाहन को सुचारू रूप से बाजार व दूसरे क्षेत्रों में चलाना शुरू किया है. जिससे अब लोगों को कूड़ा खुले में नहीं फेंकना पड़ेगा.
बता दें कि रिकांगपिओ क्षेत्र में पिछले वर्ष नवम्बर माह से डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन की योजना बनी थी और नवम्बर महीने में इस काम को कुछ हद तक सफलता भी मिली, लेकिन दिसम्बर माह से अबतक लगातार बर्फबारी में डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन का काम बंद हुआ.
जिला प्रशासन ने आज से अब अपने बड़े कूड़ा एकत्रीकरण वाहन को सड़कों पर उतार दिया है और वाहन पर कूड़ा एकत्रीकरण शिकायत हेल्प नम्बर भी लगाया गया है. जिससे अब लोगों के घरों में कूड़ा नहीं उठाने पर लोग इस नम्बर पर फोन के माध्यम से शिकायत भी कर सकते हैं. जिससे अब लोगों को घरों में कूड़ा ढेर लगाने से भी निजात मिलेगी. वहीं, एसडीएम कल्पा ने भी लोगों को अब समय समय पर कूड़ा खुले में फेंकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. क्षेत्र में सभी जगह कूड़ा एकत्रीकरण के वाहन समय पर आएंगे.
ये भी पढ़ें- बिलासपुर में 108 एंबुलेंस एक बार फिर बनी वरदान, टीएम ने गाड़ी में ही कराई डिलीवरी