किन्नौरः जिला किन्नौर के रिकांगपिओ क्षेत्रीय अस्पताल में वैसे तो हर वो सुविधा है, लेकिन अस्पताल वेंटिलेटर के इस्तेमाल को लेकर समस्या खड़ी हो गयी है. कोरोना महामारी में जब मरीज की हालत गम्भीर होती है तो उस वक्त वेंटिलेटर ही मरीज के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, लेकिन रिकांगपिओ अस्पताल में वेंटिलेटर चलाने वाला चिकित्सक ही मौजूद नहीं है. ऐसे में जब भी किसी मरीज को वेंटिलेटर की जरूरत पड़ती है, तो उसे यह सुविधा नहीं मिल पाती है.
एबीवीपी ने सौंपा ज्ञापन
इस समस्या को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रिकांगपिओ इकाई ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल को ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में परिषद के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय चिकित्सालय के वेंटिलेटर व डॉक्टर के रिक्त पदों को भरने की मांग की.
जल्द सुलझाई जाएगी समस्या
इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि रिकांगपिओ क्षेत्रीय चिकित्सालय में अधिकतर डॉक्टर की पदोन्नति हो चुकी है, लेकिन कुछ पद रिक्त पड़े हैं. इसके लिए वे जल्द ही सरकार से बातचीत कर रिकांगपिओ क्षेत्रीय चिकित्सालय में रिक्त पड़े डॉक्टर की पदोन्नति करने के लिए बात रखेंगे. सैजल ने कहा कि जल्द ही वेंटिलेटर की समस्या को भी सुलझा लिया जाएगा, ताकि मरीजों को समस्या न हो.
ये भी पढ़ें: GST में व्यापारियों को नहीं मिलेगी राहत: अनुराग ठाकुर