ETV Bharat / state

किन्नौर में फाड़ा गया कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा का पोस्टर, युकां ने तहसीलदार को ठहराया आरोपी - etv bharat

युवा कांग्रेस ने पुलिस चौकी कल्पा में तहसीलदार के खिलाफ करवाई शिकायत दर्ज. युकां कार्यकर्ता बोले राजनीतिक दबाव में आने के कारण फाड़ा गया आश्रय शर्मा का होर्डिंग.

किन्नौर में फाड़ा आश्रय शर्मा का पोस्टर
author img

By

Published : Apr 27, 2019, 6:47 AM IST

किन्नौर: युवा कांग्रेस ने शुक्रवार को पुलिस चौकी कल्पा में तहसीलदार कल्पा के खिलाफ शिकायत पत्र दिया है, जिसमें कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार पर राजनीतिक दबाव में आने के कारण कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा के होर्डिंग को फाड़ने का आरोप लगाया है.

युकां कार्यकर्ता कुलवंत नेगी ने बताया कि ये होर्डिंग कल्पा बस स्टैंड में निर्वाचन आयोग की अनुमति लेने के बाद लगाया गया था, जिसे तहसीलदार कल्पा ने राजनीतिक दबाव में आकर फाड़ा है, जिसका युवा कांग्रेस विरोध करती है. ऐसे में युवा कांग्रेस चुनाव आयोग से आरोपी तहसीलदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रही है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

किन्नौर: युवा कांग्रेस ने शुक्रवार को पुलिस चौकी कल्पा में तहसीलदार कल्पा के खिलाफ शिकायत पत्र दिया है, जिसमें कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार पर राजनीतिक दबाव में आने के कारण कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा के होर्डिंग को फाड़ने का आरोप लगाया है.

युकां कार्यकर्ता कुलवंत नेगी ने बताया कि ये होर्डिंग कल्पा बस स्टैंड में निर्वाचन आयोग की अनुमति लेने के बाद लगाया गया था, जिसे तहसीलदार कल्पा ने राजनीतिक दबाव में आकर फाड़ा है, जिसका युवा कांग्रेस विरोध करती है. ऐसे में युवा कांग्रेस चुनाव आयोग से आरोपी तहसीलदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रही है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


---------- Forwarded message ---------
From:ANIL NEGI <ywaringchaaras90@gmail.com>
Date: Fri, Apr 26, 2019, 10:26 PM
Subject: अनिल नेगी रिकांगपिओ किन्नौर
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


तहसीलदार कल्पा के खिलाफ किन्नौर युवा कांग्रेस का रोष,कहा राजनीतिक दबाव में निजी सम्पति से मनमर्ज़ी से फाड़ा आश्रय शर्मा की होर्डिंग ।





जिला किन्नौर युवा कॉंग्रेस के एक दल ने आज पुलिस चौकी कल्पा में तहसीलदार कल्पा के खिलाफ एक शिकायत पत्र दिया है जिसमे युवा कांग्रेस किन्नौर ने तहसीलदार कल्पा पर राजनीतिक दबाव के चलते मंडी लोकसभा कांग्रेस प्रतियाशी आश्रय शर्मा के हॉर्डिंग्स फाड़ने का आरोप जड़ा है.
प्रदेश युवा कांग्रेस के कुलवंत नेगी ने बताया कि किन्नौर कांग्रेस द्वारा कांग्रेस मंडी लोकसभा प्रतियाशी के हॉर्डिंग्स कल्पा बस स्टैंड में अनुमति लेकर लगाया गया था जिसे तहसीलदार कल्पा ने राजनीतिक दबाव में आकर फाड़ दिया है जिसका युवा कांग्रेस किन्नौर विरोध करती है।
उन्होंने बताया कि युवा कांग्रेस ने पुलिस चौकी कल्पा से व चुनाव आयोग से तहसीलदार के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है क्यों कि मंडी लोकसभा के प्रतियाशी के हॉर्डिंग्स तहसीलदार ने बिना छानबीन के फाड़ दिया जिससे किन्नौर कांग्रेस के सेकड़ो कार्यकर्ताओ के दिल को ठेस पहुँची है। कल्पा पुलिस चौकी में शिकायत के दौरान कांग्रेस कार्यालय सचिव भरत लाल,इंटक जिला अध्यक्ष मान चन्द नेगी, विक्रम सिंह नेगी,रणजीत नेगी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

फ़ोटो ----कल्पा में  तहसीलदार द्वाराा फाड़ा गया हॉर्डिंग्

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.