किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में कर्फ्यू के बीच लोगों की घर वापसी जारी है. देश और प्रदेश में फंसे किन्नौर के लोगों को जिला में प्रवेश करवाया जा रहा है. पुलिस प्रशासन जिला के लोगों की सूची विभिन्न राज्यों व दूसरे जिला प्रशासन से ले रही है.
स्वास्थ्य जांच के बाद ही बाहर से आने वाले सभी लोगों को किन्नौर में प्रवेश करवाया जा रहा है. इस बारे में एसपी किन्नौर एसआर राणा ने कहा कि जिला किन्नौर में 20 मार्च से 30 अप्रैल तक प्रदेश के विभिन्न जिलों से 4154 व बाहरी राज्यों से 427 लोगों को किन्नौर में प्रवेश करवाया गया है.
जिला के प्रवेशद्वार पर स्वास्थ्य जांच के बाद ही लोगों को घर मे भेजा गया है. बाहर से आए सभी लोगों को होम क्वारंटीन में रहना होगा. अभी भी बाहरी राज्यों में कई लोग फंसे हुए हैं. सरकार के निर्देशों के अनुसार जिन लोगों का नाम सूची में होगा उन लोगों को जिला में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी. स्वास्थ्य जांच के बाद इन लोगों को होम क्वारंटाइन किया जाएगा. सभी लोगों पर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ पुलिस की नजर रखेगी.
बता दें कि जिला में अब तक बाहरी राज्यों से हजारों लोग प्रवेश कर चुके हैं. सबसे राहत वाली बात यहा है कि किन्नौर में कोरोना का कोई भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन जिस प्रकार से बाहरी राज्यों और प्रदेश के दूसरे स्थानों से लोगों ने किन्नौर में प्रवेश किया है उसें देखते हुए जिला प्रशासन के साथ पुलिस अलर्ट है. होम क्वारंटाइन किए गए लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.