किन्नौरः जिला किन्नौर मुख्यालय में नेसंग पंचायत के एक दर्जन कांग्रेस समर्थित परिवारों के 33 सदस्यों ने हिमाचल प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी की उपस्थिति में कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया. वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव हारा ने सुरेंद्र सोनी, विनोद, दिनेश बोरिस और धर्म चंद सहित अन्य कार्यकर्ताओं का भाजपा पार्टी में शामिल होने पर जोरदार स्वागत किया.
आगामी पंचायती राज चुनावों पर दिखेगा असर
नेसंग गांव से एक साथ इतनी अधिक संख्या में कांग्रेस पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल होने का सीधा असर नेसंग और जिले में आगामी पंचायती राज के चुनावों में पड़ने के आसार साफ नजर आ रहे हैं. बता दें की एक माह पूर्व भी नेसंग गांव से 12 कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे. दूसरी तरफ आज ही निचार उपमंडल के निगुलसरी से भी सूरत नेगी की उपस्थिति में कांग्रेस बूथ कमेटी के अध्यक्ष व नवारा देवता कमेटी प्रधान मुकेश नेगी ने भी कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया.
बूथ कमेटी अध्यक्ष ने कहा
उधर बीजेपी नेसंग बूथ कमेटी अध्यक्ष हिरपाल सिंह ने कहा कि दस परिवारों के 33 सदस्यों का एक साथ कांग्रेस पार्टी छोड़ कर बीजेपी में आना यह बताता है कि बहुत जल्द नेसंग गांव कांग्रेस मुक्त होने जा रहा है. इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष बीरबल कुमार, महामंत्री यशवंत नेगी, कल्पा मंडल अध्यक्ष परविंदर नेगी , मीडिया प्रभारी सुशील, बीजेपी लीगल सेल संयोजक मुकेश नेगी, सचिव सुनील, पूह मंडल महामंत्री जीत राम आदि विशेष रूप से मौजूद थे .