ETV Bharat / state

यहां की 23 पंचायतों ने GDP और अंत्योदय के आगामी कार्यों को प्लान प्लस साइट पर किया अपलोड - किन्नौर की पंचायतों की न्यूज

किन्नौर के कल्पा खण्ड की 23 ऐसी पंचायतें हैं जिन्होंने जिला भर में सबसे पहले अपने अपने पंचायतों के ग्राम सभाओं से अपने नए कार्यों व योजनाओं के प्रस्ताव पास कर सरकार के प्लान प्लस साइट पर अपलोड कर दिया है. जिससे अब आने वाले वर्ष में सबसे पूर्व इन पंचायतों के कार्यों का क्रियान्वयन होगा.

Panchayat news of Kinnaur, किन्नौर की पंचायतों की न्यूज
जैवन्ति ठाकुर, बीडीओ, कल्पा
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 8:06 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा खण्ड की 23 ऐसी पंचायतें हैं जिन्होंने जिला भर में सबसे पहले अपने अपने पंचायतों के ग्राम सभाओं से अपने नए कार्यों व योजनाओं के प्रस्ताव पास कर सरकार के प्लान प्लस साइट पर अपलोड कर दिया है. जिससे अब आने वाले वर्ष में सबसे पूर्व इन पंचायतों के कार्यों का क्रियान्वयन होगा.

Panchayat news of Kinnaur, किन्नौर की पंचायतों की न्यूज
जैवन्ति ठाकुर, बीडीओ, कल्पा

इस बारे में कल्पा खण्ड विकास अधिकारी जैवन्ति ठाकुर ने कहा कि जीपीडीपी अंत्योदय के तहत आने वाले वर्षों के कार्यों के बारे में पंचायत स्तर पर ग्राम सभा से नई योजनाओं के बारे में पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा अपने पंचायतों के कार्यों को प्लान प्लस साइट पर अपलोड करने के बाद उनके पंचायतों के कार्यों को बैठक के बाद क्रियान्वयन किया जाता है. जिससे उन सभी पंचायतों के विकास के काम जल्द होने की संभावना रहती है.

वीडियो.

बता दें कि जिला के कल्पा खण्ड समय समय पर हर योजनाओं का फायदा समय और लेने के लिए पूरे जिला किन्नौर में प्रथम रहता है ऐसे में कल्पा के सभी पंचायत अन्य खण्ड से काफी आगे भी रहता है और लगभग सभी योजनाए कल्पा से ही शुरू होती हैं.

ये भी पढ़ें- कॉलेजों को नैक से बेहतर ग्रेड दिलवाएगी हायर एजुकेशन काउंसिल, ये है पूरी योजना

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा खण्ड की 23 ऐसी पंचायतें हैं जिन्होंने जिला भर में सबसे पहले अपने अपने पंचायतों के ग्राम सभाओं से अपने नए कार्यों व योजनाओं के प्रस्ताव पास कर सरकार के प्लान प्लस साइट पर अपलोड कर दिया है. जिससे अब आने वाले वर्ष में सबसे पूर्व इन पंचायतों के कार्यों का क्रियान्वयन होगा.

Panchayat news of Kinnaur, किन्नौर की पंचायतों की न्यूज
जैवन्ति ठाकुर, बीडीओ, कल्पा

इस बारे में कल्पा खण्ड विकास अधिकारी जैवन्ति ठाकुर ने कहा कि जीपीडीपी अंत्योदय के तहत आने वाले वर्षों के कार्यों के बारे में पंचायत स्तर पर ग्राम सभा से नई योजनाओं के बारे में पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा अपने पंचायतों के कार्यों को प्लान प्लस साइट पर अपलोड करने के बाद उनके पंचायतों के कार्यों को बैठक के बाद क्रियान्वयन किया जाता है. जिससे उन सभी पंचायतों के विकास के काम जल्द होने की संभावना रहती है.

वीडियो.

बता दें कि जिला के कल्पा खण्ड समय समय पर हर योजनाओं का फायदा समय और लेने के लिए पूरे जिला किन्नौर में प्रथम रहता है ऐसे में कल्पा के सभी पंचायत अन्य खण्ड से काफी आगे भी रहता है और लगभग सभी योजनाए कल्पा से ही शुरू होती हैं.

ये भी पढ़ें- कॉलेजों को नैक से बेहतर ग्रेड दिलवाएगी हायर एजुकेशन काउंसिल, ये है पूरी योजना

Intro:किन्नौर न्यूज़।

किन्नौर के कल्पा के 23 पंचायतों ने जीपीडीपी व अंत्योदय के तहत अपने आगामी कार्यो को प्लान प्लस साइट पर किया अपलोड,अगले वर्ष सबसे पहले होने इन पंचायतों के काम।

किन्नौर-जनजातीय जिला किंन्नौर के कल्पा खण्ड के 23 ऐसे पँचायत है जिन्होंने जिला भर में सबसे पहले अपने अपने पंचायतों के ग्राम सभाओं से अपने नए कार्यो व योजनाओं के प्रस्ताव पास कर सरकार के प्लान प्लस साइट पर अपलोड कर दिया है जिससे अब आने वाले वर्ष में सबसे पूर्व इन पंचायतों के कार्यो का क्रियान्वयन होगा।




Body:इस बारे में कल्पा खण्ड विकास अधिकारी जैवन्ति ठाकुर ने कहा कि जीपीडीपी अंत्योदय के तहत आने वाले वर्षों के कार्यो के बारे में पँचायत स्तर पर ग्राम सभा से नई योजनाओं के बारे में पँचायत के प्रतिनिधियों द्वारा अपने पंचायतों के कार्यो को प्लान प्लस साइट पर अपलोड करने के बाद उनके पंचायतों के कार्यो को बैठक के बाद क्रियान्वयन किया जाता है जिससे उन सभी पंचायतों के विकास के काम जल्द होने की संभावना रहती है।





Conclusion:बता दे कि जिला के कल्पा खण्ड समय समय पर हर योजनाओं का फायदा समय और लेने के लिए पूरे जिला किन्नौर में प्रथम रहता है ऐसे में कल्पा के सभी पँचायत अन्य खण्ड से काफी आगे भी रहता है और लगभग सभी योजनाए कल्पा से ही शुरू होती है।

बाईट---जैवन्ति ठाकुर--बीडीओ कल्पा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.