धर्मशाला: ब्रिटेन से जिला कांगड़ा में आए लोगों में से एक देहरा का युवक कोरोना संक्रमित हुआ है. युवक का सैंपल जांच के लिए पुणे भेजा है. युवक के संपर्क में आए लोगों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे हैं. युवक को होम आइसोलेट किया है.
पुणे से रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि युवक किसी प्रकार के कोरोना से संक्रमित हुआ है. कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन (प्रकार) ब्रिटेन से होकर कई देशों में फैल गया है. ऐसे में वहां से आए युवक के कोरोना संक्रमित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि 25 नवंबर के बाद ब्रिटेन से जिला कांगड़ा में आए 21 लोगों में अधिकतर लौट चुके हैं, जबकि आठ लोग ऐसे थे, जो कि जिला कांगड़ा में थे. इन लोगों के सैंपल लिए थे और इनमें से सात की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हो गई है.
छह नेगेटिव पाए गए हैं, एक युवक पॉजिटिव पाया गया है, जबकि एक अन्य की रिपोर्ट आना शेष है. जो युवक पॉजिटिव हुआ है उसका सैंपल जांच के लिए पुणे लैब भेजा है.