पालमपुर: वैश्विक महामारी कोविड में समाजसेवी सस्थाएं भी सहयोग के लिए अपने हाथ बढ़ा रही हैं. पालमपुर के इनरव्हील क्लब की महिला स्वयं सेवियों ने शुक्रवार को एसडीएम पालमपुर को 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए.
मदद के लिए आगे आई इनरव्हील क्लब की महिलाएं
एसडीएम ने कहा इस महामारी में उपचार के लिए सबसे अधिक जरूरत किसी चीज की है तो वे ऑक्सीजन है. ऐसे समय में इनरव्हील क्लब द्वारा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करवाना बहुत प्रशंसनीय कार्य है.
उन्होंने इनरव्हील क्लब का इस भेंट पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि इससे किसी जरूरतमंद को उपयोग के लिए उपलब्ध होने से उसकी जान बच सकेगी. उन्होंने कहा कि इस संकट काल में बहुत से लोग और संस्थाएं मदद के लिए आगे आए हैं और इनके माध्यम से कोविड से लड़ने के लिए दवाई और उपकरण इत्यादि उपलब्ध करवाए गए हैं. इस अवसर पर सिविल हॉस्पिटल के एमएस डॉ विनय महाजन, एसएमओ डॉ जयदेश राणा भी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें :- मिशन अगेंस्ट ट्यूबरक्लोसिस एंड कैंसर की सरकार से मांग, मुफ्त दी जाए सिलेंडर की रिफिलिंग की सुविधा