ETV Bharat / state

शीत सत्र: दूसरे दिन भी कांग्रेस का वॉकआउट, बुधवार तक के लिए कार्यवाही स्थगित - winter session himachal assembly in dharmshala

winter session himachal assembly in dharmshala
हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 11:30 AM IST

Updated : Dec 10, 2019, 4:44 PM IST

16:41 December 10

शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी कांग्रेस का वॉकआउट, बुधवार तक के लिए कार्यवाही स्थगित

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सदन में कहा कि यदि विपक्ष के मित्र मौजूद होते तो अच्छा लगता. सदन के अंदर बोले सीएम हमने प्रदेश हित में काम किया है. सदन की कार्यवाही बुधवार 11 बजे तक के लिए स्थगित.

16:40 December 10

नियम 130 पर बोले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर. सदन में मौजूद रहते विपक्ष के मित्र यदि चर्चा करना चाहते. विपक्ष के पास तर्क नहीं है. सदन में बोले मुख्यमंत्री, अंदर आज प्रदेश ऋण के अंदर दबा हुआ है. आज हम अपने प्रयास कर रहे हैं. राकेश सिंघा पर बोले मुख्यमंत्री आपकी तो विचार धारा भी डूब गई है.

आज पड़ोसी राज्य में लाखों करोड़ों के निवेश हो रहे हैं. हम पहले ही इस काम मे देर कर चुके हैं.  विपक्ष के नेता के पास यही मंत्रलाय था वो देश में घूम आये, लेकिन निवेशक नहीं ला पाए. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में बहुत सी बातों को सरल किया. प्राइवेट सेक्टर में निवेश आएगा तो प्रदेश  में रोजगार बढ़ेगा. विपक्ष बोलता है कि निवेश के विरोध में नही है तो किसके विरोध में है. विपक्ष की परेशानी यही है कि वो नहीं कर पाए हम कर रहे हैं.

14:55 December 10

नियम 130 के तहत सदन चर्चा जारी है. देहरा के विधयाक होशियार सिंह सदन में चर्चा कर रहे हैं. विपक्ष के विधयकों ने सदन में वापसी नहीं की है. वहीं, सदने में विधायक होशियार सिंह ने कहा कि एक तरफ विकास हो रहा है और एक तरफ विनाश हुआ है. विधयाक किशोरी लाल ने भी सदन में अपना पक्ष रखा और सरकार के कार्यो की प्रशंसा की.

14:16 December 10

सदन की कार्यवाही एक बार फिर से शुरू हो गई है.

13:36 December 10

विपक्ष के हंगामा और वॉक आउट के बाद सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

13:09 December 10

नियम 130 के तहत विधायक नरेंद्र बरागटा ने भी चर्चा में भाग लिया. बरागटा ने कहा कि इन्वेस्टर्स मीट एक बेहतर कदम है और विपक्ष के चर्चा से भाग रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष पर तंज कसते हुए नरेंद्र बरागटा ने कहा कि ऐसा नेता प्रतिपक्ष नहीं देखा कि विधानसभा अध्यक्ष बोल रहे हों और नेता प्रतिपक्ष लगातार बोले जा रहे हों.

बरागटा ने कहा कि विकास की दिशा में हिमाचल दूसरे पायदान पर है. उन्होंने कहा कि विपक्ष हमेशा आरोप लगाती है कि सरकार लोन पर चल रही है. उन्हें यह समझना होगा कि बाहर से निवेश आने पर प्रदेश में ऐसी स्थिति नहीं आएगी. साथ ही साथ प्रदेश का और विकास होगा. बरागटा ने कहा कि इन्वेस्टर्स मीट में करोड़ों के एमओयू साइन हुए हैं.
 

13:00 December 10

सदन में बलवीर सिंह ने कहा कि इन्वेस्टर्स मीट के दूरगामी परिणामों से विपक्ष अनभिज्ञ है इसलिए नारेबाजी औऱ विरोध कर रही है. इस मुद्दे पर विधायक नरेंद्र बरागटा, राकेश जम्बाल, किशोरी लाल अपना पक्ष रख रहे हैं. निर्दलीय विधायक होशियार सिंह भी अपना पक्ष रखेंगे.

12:44 December 10

सदन में नियम 130 के तहत विधयाक बलबीर सिंह ने प्रस्ताव रखा है. इन्वेस्टर्स मीट को लेकर सदन में चर्चा जारी है. विपक्ष के नेता हिमाचल ऑन सेल का नारा लगा रहे हैं. बलवीर सिंह ने सदन में कहा कि कांग्रेस सिर्फ राजनैतिक पैंतरे अपना रही है.  विपक्ष की गैरमौजूदगी में हो रही है चर्चा.

11:42 December 10

विपक्ष के विधयकों ने बेल में फहरया पोस्टर. विपक्ष के विधायकों ने प्याज की माला गले में पहन कर बेल में नारे लगा रहे हैं. विधायकों ने इन्वेस्टर्स मीट का विरोध करते हुए पोस्टर लहराकर नारेबाजी की. 
सदन में विपक्ष के नारेबाजी पर विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने आपत्ति जताई. बिंदल ने कहा कि सदन में आलू प्याज लाना गरिमा के खिलाफ है.

11:17 December 10

LIVE: विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन, सदन की कार्यवाही शुरू

धर्मशाला: विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की करवाई शुरू हो गई है. कार्यवाही शुरू होने के साथ प्रश्नकाल शुरू हुआ. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगमा करना शुरू कर दिया. 

दरअसल सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही दोनों दलों के विधायक आमने सामने आ गये. हंगामा शांत नहीं होने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बोले इसे हिमाचल रहने दिजीये इसे पंजाब न बनाएं. सदन के अंदर कांग्रेस विधयाक ने कहा कि पच्छाद उपचुनाव में विधानसभा अध्यक्ष का इस्तेमाल हुआ. इस दौरान विपक्ष ने अध्यक्ष पद की गरिमा पर भी सवाल खड़ा किया.

सदन में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 2 साल में हर किसी को सदन में बोलने का वक्त दिया.

16:41 December 10

शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी कांग्रेस का वॉकआउट, बुधवार तक के लिए कार्यवाही स्थगित

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सदन में कहा कि यदि विपक्ष के मित्र मौजूद होते तो अच्छा लगता. सदन के अंदर बोले सीएम हमने प्रदेश हित में काम किया है. सदन की कार्यवाही बुधवार 11 बजे तक के लिए स्थगित.

16:40 December 10

नियम 130 पर बोले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर. सदन में मौजूद रहते विपक्ष के मित्र यदि चर्चा करना चाहते. विपक्ष के पास तर्क नहीं है. सदन में बोले मुख्यमंत्री, अंदर आज प्रदेश ऋण के अंदर दबा हुआ है. आज हम अपने प्रयास कर रहे हैं. राकेश सिंघा पर बोले मुख्यमंत्री आपकी तो विचार धारा भी डूब गई है.

आज पड़ोसी राज्य में लाखों करोड़ों के निवेश हो रहे हैं. हम पहले ही इस काम मे देर कर चुके हैं.  विपक्ष के नेता के पास यही मंत्रलाय था वो देश में घूम आये, लेकिन निवेशक नहीं ला पाए. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में बहुत सी बातों को सरल किया. प्राइवेट सेक्टर में निवेश आएगा तो प्रदेश  में रोजगार बढ़ेगा. विपक्ष बोलता है कि निवेश के विरोध में नही है तो किसके विरोध में है. विपक्ष की परेशानी यही है कि वो नहीं कर पाए हम कर रहे हैं.

14:55 December 10

नियम 130 के तहत सदन चर्चा जारी है. देहरा के विधयाक होशियार सिंह सदन में चर्चा कर रहे हैं. विपक्ष के विधयकों ने सदन में वापसी नहीं की है. वहीं, सदने में विधायक होशियार सिंह ने कहा कि एक तरफ विकास हो रहा है और एक तरफ विनाश हुआ है. विधयाक किशोरी लाल ने भी सदन में अपना पक्ष रखा और सरकार के कार्यो की प्रशंसा की.

14:16 December 10

सदन की कार्यवाही एक बार फिर से शुरू हो गई है.

13:36 December 10

विपक्ष के हंगामा और वॉक आउट के बाद सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

13:09 December 10

नियम 130 के तहत विधायक नरेंद्र बरागटा ने भी चर्चा में भाग लिया. बरागटा ने कहा कि इन्वेस्टर्स मीट एक बेहतर कदम है और विपक्ष के चर्चा से भाग रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष पर तंज कसते हुए नरेंद्र बरागटा ने कहा कि ऐसा नेता प्रतिपक्ष नहीं देखा कि विधानसभा अध्यक्ष बोल रहे हों और नेता प्रतिपक्ष लगातार बोले जा रहे हों.

बरागटा ने कहा कि विकास की दिशा में हिमाचल दूसरे पायदान पर है. उन्होंने कहा कि विपक्ष हमेशा आरोप लगाती है कि सरकार लोन पर चल रही है. उन्हें यह समझना होगा कि बाहर से निवेश आने पर प्रदेश में ऐसी स्थिति नहीं आएगी. साथ ही साथ प्रदेश का और विकास होगा. बरागटा ने कहा कि इन्वेस्टर्स मीट में करोड़ों के एमओयू साइन हुए हैं.
 

13:00 December 10

सदन में बलवीर सिंह ने कहा कि इन्वेस्टर्स मीट के दूरगामी परिणामों से विपक्ष अनभिज्ञ है इसलिए नारेबाजी औऱ विरोध कर रही है. इस मुद्दे पर विधायक नरेंद्र बरागटा, राकेश जम्बाल, किशोरी लाल अपना पक्ष रख रहे हैं. निर्दलीय विधायक होशियार सिंह भी अपना पक्ष रखेंगे.

12:44 December 10

सदन में नियम 130 के तहत विधयाक बलबीर सिंह ने प्रस्ताव रखा है. इन्वेस्टर्स मीट को लेकर सदन में चर्चा जारी है. विपक्ष के नेता हिमाचल ऑन सेल का नारा लगा रहे हैं. बलवीर सिंह ने सदन में कहा कि कांग्रेस सिर्फ राजनैतिक पैंतरे अपना रही है.  विपक्ष की गैरमौजूदगी में हो रही है चर्चा.

11:42 December 10

विपक्ष के विधयकों ने बेल में फहरया पोस्टर. विपक्ष के विधायकों ने प्याज की माला गले में पहन कर बेल में नारे लगा रहे हैं. विधायकों ने इन्वेस्टर्स मीट का विरोध करते हुए पोस्टर लहराकर नारेबाजी की. 
सदन में विपक्ष के नारेबाजी पर विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने आपत्ति जताई. बिंदल ने कहा कि सदन में आलू प्याज लाना गरिमा के खिलाफ है.

11:17 December 10

LIVE: विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन, सदन की कार्यवाही शुरू

धर्मशाला: विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की करवाई शुरू हो गई है. कार्यवाही शुरू होने के साथ प्रश्नकाल शुरू हुआ. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगमा करना शुरू कर दिया. 

दरअसल सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही दोनों दलों के विधायक आमने सामने आ गये. हंगामा शांत नहीं होने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बोले इसे हिमाचल रहने दिजीये इसे पंजाब न बनाएं. सदन के अंदर कांग्रेस विधयाक ने कहा कि पच्छाद उपचुनाव में विधानसभा अध्यक्ष का इस्तेमाल हुआ. इस दौरान विपक्ष ने अध्यक्ष पद की गरिमा पर भी सवाल खड़ा किया.

सदन में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 2 साल में हर किसी को सदन में बोलने का वक्त दिया.

Intro:Body:

Vidhansabh update


Conclusion:
Last Updated : Dec 10, 2019, 4:44 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.