ज्वालामुखी: कोरोना वायरस के चलते देश भर में 3 मई तक लॉकडाउन है. लोगों को सीमित समय में ही बाहर निकलने का समय दिया गया है. जहां इन दिनों कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए जहां डॉक्टर अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए फर्ज निभा र हे हैं. वहीं, पुलिस जवान भी दिनरात काम कर रहे हैं.
शहर की पुलिस नियमों के पालन के साथ-साथ लोगों को सेनिटाइजर मास्क सहित सोशल डिस्टेसिंग की समझाइश भी दे रही है. जवानों को पुलिस प्रशासन ने हर जगह तैनात किया गया है. डीएसपी तिलक राज ने बताया कि लोग बिना कारण के घर से न निकलें. अगर अतिआवश्यक हो तभी बाहर निकलें. पुलिस हर जगह पर हर पल निगरानी रख रही है. साथ ही जो नियमों का पालन नहीं कर रहा है उस पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर जारी है. देश में मरने वाले लोगों की संख्या 392 तक पहुंच गई है. कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 12 हजार के करीब पहुंच गई है. वहीं हिमाचल की बात की जाय तो प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 33 पहुंच गई है. इसके बाद अब राज्य में कोरोना के एक्टिव मामले 16 हो गए हैं. वहीं. 4 लोग राज्य से बाहर अपना इलाज करवा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के चलते प्रदेश के ब्लड बैंक होने लगे खाली! मरीजों को मुश्किल से मिल रहा खून