धर्मशाला: उपचुनाव प्रचार के अंतिम दिन धर्मशाला विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी विशाल नैहरिया ने ईटीवी से खास बातचीत कर अपनी जीत का दावा किया है. नैहरिया ने कहा कि चुनाव प्रचार काफी अच्छा रहा, जिसमें पार्टी के हर एक कार्यकर्ता ने जमकर भाग लिया.
वहीं, जनता का भी खूब समर्थन मिला. भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि वो लंबे समय से पार्टी का काम कर रहे हैं और भाजपा में हर काम एक सिस्टम के तहत किया जाता है. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए विशाल नैहरिया ने कहा कि कांग्रेस अपनी हार को सामने देखकर बौखला गई है. उन्होंने कहा कि धर्मशाला सीट से भाजपा रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत हासिल करेगी.
विशाल नैहरिया ने कहा की उपचुनाव में जीत हासिल कर वो धर्मशाला में पर्यटन को बढ़ावा देना, स्मार्ट सिटी के विकास कार्यों को आगे बढ़ाना और शिक्षा प्रणाली को सुदृढ़ करने का काम करेंगे.