धर्मशाला: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह रविवार को ज्वाला मां के दरबार में शीश नवाने पहुंचे. इस दौरान उन्हें देखने के लिए काफी भीड़ इक्ट्ठा हो गई.
दरअसल मंदिर में नवरात्रि के चलते मंदिर तक गाड़ियां बैन हैं जिस कारण वीरभद्र सिंह मंदिर के गेट पर ही उतर गए और वहां से ऑटो रिक्शा के जरिए मंदिर तक गए. इस दौरान उनके साथ कुछ और नेता भी मौजूद रहे और उन्हें देखने के लिए भीड़ भी उमड़ने लगी.
जैसे तैसे मंदिर तक पहुंचने के बाद वीरभद्र सिंह ने ज्वाला मां के आगे शीश नवाया और कुछ समय मंदिर में ही बिताया. उसके बाद वे हमीरपुर में कांग्रेस के एक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो गए.