पालमपुर: विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार सोमवार को थुरल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए आयोजित टीकाकरण महाअभियान का जायजा लेने पहुंचे. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में नवंबर माह के अंत तक 18 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के सभी लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल थुरल के अतिरिक्त भवन के निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी गई है.
बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान स्वस्थ्य उपकेंद्र चांदड़ में भी टीकाकरण अभियान का जायजा लिया और लोगों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रतिदिन 1 लाख लोगों का वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और इसके लिए प्रदेश में 809 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं.
159 केंद्रों पर हो रहा टीकाकरण
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जिला कांगड़ा के ही 6 लाख से अधिक लोगों का सफल टीकाकरण हो चुका है. उन्होंने कहा कि सोमवार, मंगलवार और बुधवार को जिला के 159 टीकाकरण केंद्रों पर 18 से 44 वर्ष के लोगों की वैक्सीनेशन बिना किसी बुकिंग के शुरू किया गया है. जबकि गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को 45 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिले में प्रति दिन 25 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
विपिन परमार ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की भी बधाई दी और लोगों से स्वस्थ और निरोग रहने के लिए योग को जीवन शैली का हिस्सा बनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन योग करने से हमारा तन और मन दोनों स्वस्थ तो रहेंगे ही साथ हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ेगी.
20 करोड़ की लागत से बनेगा थुरल अस्पताल
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सिविल अस्पताल थुरल के अतिरिक्त भवन के निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी गई है. उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल में लोगों की सुविधा के लिए आधुनिक अल्ट्रासाउंड और एक्सरे मशीन उपलब्ध करवाई गई है और इस पर डेढ़ करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं.
17 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाए
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डरोह, रझूं, दरंग, फरेड, मरांडा, सुलाह, नानाओं और जेंद को एक-एक अतिरिक्त ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाए हैं. साथ ही स्वास्थ्य उपकेंद्र चंबी, भदरोल, बलोटा, घराणा, सपडूहल, पुन्नर, बोदा, सलोह और घनेटा में भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: अब दिल्ली जाने की जरूरत नहीं, AIIMS के डॉक्टरों ने बिलासपुर अस्पताल में शुरू की OPD