ETV Bharat / state

विपिन परमार ने पंचायत भवन देवी की रखी आधारशिला, लोगों की समस्याओं का भी किया निपटारा - पशु काऊ सेंचुरी पालमपुर

विपिन परमार सुलाह विधानसभा क्षेत्र में नवगठित ग्राम पंचायत देवी पहुंचे थे जहां उन्होंने 35 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले पंचायत भवन की आधारशिला रखी. इस दौरान उन्होंने जनसभा को भी सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि हल्के में तीव्र विकास के लिये बड़ी पंचायतों का आकार छोटा कर दो-दो पंचायतें बनाई गई हैं.

सुलाह विधानसभा क्षेत्र में नवगठित ग्राम पंचायत देवी
सुलाह विधानसभा क्षेत्र में नवगठित ग्राम पंचायत देवी
author img

By

Published : Aug 18, 2021, 7:18 PM IST

पालमपुर/कांगड़ा: हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि प्रदेश सरकार पंचायती राज संस्थाओं को स्वावलम्बी, स्वायत्त और सुदृढ़ बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है. पंचायती राज संस्थाओं को अनेक वित्तीय शक्तियां प्रदान की गई हैं. राज्य में पंचायती राज संस्थाओं का कम्प्यूटरीकरण किया जा रहा है और इन संस्थाओं में आवश्यक कर्मचारियों की उपलब्धता सुनिश्चित बनाई जा रही है.

विपिन परमार सुलाह विधानसभा क्षेत्र में नवगठित ग्राम पंचायत देवी पहुंचे थे जहां उन्होंने 35 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले पंचायत भवन की आधारशिला रखी. इस दौरान उन्होंने जनसभा को भी सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि हल्के में तीव्र विकास के लिये बड़ी पंचायतों का आकार छोटा कर दो-दो पंचायतें बनाई गई हैं. देवी के भी पंचायत के रूप में अस्तित्व के आने से विकास को गति प्राप्त होगी.

विपिन परमार ने कहा कि वे सुलाह विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में सरकार, प्रदेश के हर वर्ग के उत्थान और विकास के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गरीब लोगों के कल्याणार्थ करोड़ों रुपये की योजनाएं चलाई गई हैं जिसका लाभ लोगों को प्राप्त हो रहा है.

परमार ने कहा कि देवी पंचायत और आस-पास की जनता की पानी की सुविधा के लिए देवी टैंक से फस्टा गांव तक ढाई इंच की एक किलोमीटर की पाइप लाइन जल शक्ति विभाग ने बिछाई है जिसके ऊपर लगभग आठ लाख की राशि खर्च की गई है. उन्होंने बताया गांव जलाख में सत्तर हजार लीटर का ओवर हैड टैंक बनाया गया है जिसके ऊपर लगभग पंद्रह लाख रुपये खर्च किये गए हैं. उन्होंने बताया कि गांव देवी और फस्टा के लिए निर्माणाधीन उठाऊ सिंचाई योजना मरहूं से लगभग चार सौ मीटर पाइप डाल कर जोड़ दिया गया है जिसके ऊपर दस लाख की राशि खर्च की जा रही है.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देवी से मलकेहड़ रोड़ पर कंक्रीट और टारिंग पर 2.50 लाख, देवी से मलकेहड़ रोड़ पर 12 लाख, पीएचसी डरोह में रेन सेल्टर का कार्य प्रगति पर है जिस पर 2.50 लाख रुपये खर्च किये जा रहे हैं. डरोह में स्कूल भवन का कार्य प्रगति पर है जिस पर 1.50 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं जिसका कार्य प्रगति पर है. परौर धीरा नोरा सड़क सीआरएफ के अंतर्गत 21.03 करोड़ व्यय किये जाएंगे. 70 लाख रुपये से पीएचसी डरोह का भवन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. 40 लाख से नागनी से पुडवा सड़क को चौड़ा करने का कार्य प्रगति पर है.

इस दौरान बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए. उन्होंने महिला मंडल फस्टा, देवी, मलेहड़, त्र्यम्बकं को 11-11हजार रुपए और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने वाले बच्चों को 10 हजार रुपये देने की घोषणा की. परमार ने बताया कि यहां 195 कनाल में पशु काऊ सेंचुरी भी बनाई जा रही है इसमें लगभग 800 पशुओं को रखने की क्षमता होगी. उन्होंने बताया कि पशुओं को पीने के पानी, चारे और शेड आदि की व्यवस्था की गई है. उन्होंने लोगों से भी गौसदन के लिये सहयोग देने की अपील की.

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने पंचायत भवन के लिये 10 मरले जमीन देने वाली दामोदरी देवी को सम्मानित किया और उनका आभार जताया. विधानसभा अध्यक्ष ने देवी में लोगों की समस्यायें भी सुनीं और अधिकांश का मौके पर निपटारा किया और शेष समस्याओं के निपटारे के लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आम जनता की समस्याओं का जल्द से जल्द निपटारा सुनिश्चित करें.

ये भी पढ़ें: भाइयों की कलाई पर सजेंगी इको फ्रेंडली राखियां, यहां महिलाएं तैयार कर रहीं विशेष राखी

पालमपुर/कांगड़ा: हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि प्रदेश सरकार पंचायती राज संस्थाओं को स्वावलम्बी, स्वायत्त और सुदृढ़ बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है. पंचायती राज संस्थाओं को अनेक वित्तीय शक्तियां प्रदान की गई हैं. राज्य में पंचायती राज संस्थाओं का कम्प्यूटरीकरण किया जा रहा है और इन संस्थाओं में आवश्यक कर्मचारियों की उपलब्धता सुनिश्चित बनाई जा रही है.

विपिन परमार सुलाह विधानसभा क्षेत्र में नवगठित ग्राम पंचायत देवी पहुंचे थे जहां उन्होंने 35 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले पंचायत भवन की आधारशिला रखी. इस दौरान उन्होंने जनसभा को भी सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि हल्के में तीव्र विकास के लिये बड़ी पंचायतों का आकार छोटा कर दो-दो पंचायतें बनाई गई हैं. देवी के भी पंचायत के रूप में अस्तित्व के आने से विकास को गति प्राप्त होगी.

विपिन परमार ने कहा कि वे सुलाह विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में सरकार, प्रदेश के हर वर्ग के उत्थान और विकास के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गरीब लोगों के कल्याणार्थ करोड़ों रुपये की योजनाएं चलाई गई हैं जिसका लाभ लोगों को प्राप्त हो रहा है.

परमार ने कहा कि देवी पंचायत और आस-पास की जनता की पानी की सुविधा के लिए देवी टैंक से फस्टा गांव तक ढाई इंच की एक किलोमीटर की पाइप लाइन जल शक्ति विभाग ने बिछाई है जिसके ऊपर लगभग आठ लाख की राशि खर्च की गई है. उन्होंने बताया गांव जलाख में सत्तर हजार लीटर का ओवर हैड टैंक बनाया गया है जिसके ऊपर लगभग पंद्रह लाख रुपये खर्च किये गए हैं. उन्होंने बताया कि गांव देवी और फस्टा के लिए निर्माणाधीन उठाऊ सिंचाई योजना मरहूं से लगभग चार सौ मीटर पाइप डाल कर जोड़ दिया गया है जिसके ऊपर दस लाख की राशि खर्च की जा रही है.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देवी से मलकेहड़ रोड़ पर कंक्रीट और टारिंग पर 2.50 लाख, देवी से मलकेहड़ रोड़ पर 12 लाख, पीएचसी डरोह में रेन सेल्टर का कार्य प्रगति पर है जिस पर 2.50 लाख रुपये खर्च किये जा रहे हैं. डरोह में स्कूल भवन का कार्य प्रगति पर है जिस पर 1.50 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं जिसका कार्य प्रगति पर है. परौर धीरा नोरा सड़क सीआरएफ के अंतर्गत 21.03 करोड़ व्यय किये जाएंगे. 70 लाख रुपये से पीएचसी डरोह का भवन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. 40 लाख से नागनी से पुडवा सड़क को चौड़ा करने का कार्य प्रगति पर है.

इस दौरान बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए. उन्होंने महिला मंडल फस्टा, देवी, मलेहड़, त्र्यम्बकं को 11-11हजार रुपए और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने वाले बच्चों को 10 हजार रुपये देने की घोषणा की. परमार ने बताया कि यहां 195 कनाल में पशु काऊ सेंचुरी भी बनाई जा रही है इसमें लगभग 800 पशुओं को रखने की क्षमता होगी. उन्होंने बताया कि पशुओं को पीने के पानी, चारे और शेड आदि की व्यवस्था की गई है. उन्होंने लोगों से भी गौसदन के लिये सहयोग देने की अपील की.

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने पंचायत भवन के लिये 10 मरले जमीन देने वाली दामोदरी देवी को सम्मानित किया और उनका आभार जताया. विधानसभा अध्यक्ष ने देवी में लोगों की समस्यायें भी सुनीं और अधिकांश का मौके पर निपटारा किया और शेष समस्याओं के निपटारे के लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आम जनता की समस्याओं का जल्द से जल्द निपटारा सुनिश्चित करें.

ये भी पढ़ें: भाइयों की कलाई पर सजेंगी इको फ्रेंडली राखियां, यहां महिलाएं तैयार कर रहीं विशेष राखी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.