पामलपुर: कोरोना के कई मामले अब गांवों से आने लगे हैं. भले ही अब कोरोना के बढ़ते मामले कम हुए हैं लेकिन जो लोग पॉजिटिव हैं और होम आइसोलेशन में हैं उन सभी का हाल जानने के लिए विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार स्वयं उनके घर जा कर उनका हाल जान रहे हैं और लोगों को संजीवनी किट भी प्रदान कर रहे हैं.
विपिन परमार ने घर-घर जाकर लोगों का जाना हाल
विपिन सिंह परमार ने रविवार को सुलह विधान सभा के नाल्टी भट्टू मेंझा व कई गांवों का दौरा किया और कोरोना पॉजिटिव लोगों के घर जा कर उनका हाल भी जाना. साथ ही उन्होंने संजीवनी किट भी लोगों की दी और बचाव कैसे करना है वह जानकारी भी लोगों से साझा की. विपिन परमार ने कहा कि पूरा देश और दुनिया इस महामारी की चपेट में है और इसका बचाव जनता को खुद भी करना होगा. सरकार इसकी रोकथाम के लिए लगातार प्रयास कर रही है.
विपिन परमार ने 5 अस्पतालों में दिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के पांच अस्पतालों को एक-एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि 1 जून से प्रदेश में अनलॉक हो रहा है लेकिन इसमें 5 घंटे तक ही बाजार को खोला जाएगा ताकि संक्रमण न फैले और अगर सरकार ने कोई भी एडवाइजरी जारी की है तो जनता की भलाई के लिए ही की है. जनता को सरकार का सहयोग करना होगा. इससे पहले भी जनता ने नियमों का पालन किया है जिससे कि कोरोना के जो मामले लगातार बढ़ रहे थे अब उनमें कमी आ गई है और इस तरह हम जल्द ही कोरोना से लड़ाई जीत पाएंगे.
यह भी पढ़ें :- नागरिक अस्पताल डलहौजी में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट, 1.10 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत