धर्मशाला: भाजपा द्वारा जारी किए गए संकल्प पत्र से यह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा की नीति और नियत क्या है. जहां कांग्रेस सरकार ने परिवारवाद की चिंता की, वहीं भाजपा ने इस घोषणा पत्र के माध्यम से समाज के उन वर्गों की तरफ ध्यान देने का प्रयास किया है, जो कहीं न कहीं कांग्रेस सरकारों की प्राथमिकता से छूट गए हैं. ये बात केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितेंद्र शर्मा ने सोमवार को धर्मशाला में एक प्रेस वार्ता के दौरान (Jitendra Singh PC in Dharamshala) कही.
उन्होंने ने कहा कि भाजपा के इस घोषणा पत्र में 11 बिंदु सिर्फ हिमाचल की महिलाओं और बेटियों के लिए समर्पित है. क्योंकि यह एक ऐसा वर्ग है जिसकी कांग्रेस पार्टी ने हमेशा अवहेलना की है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अन्य प्रदेशों की तरह हिमाचल में भी यह संकल्प किया है कि वह महिलाओं का सशक्तिकरण करेंगे. उनकी सुरक्षा सुविधा और सम्मान के साथ यह प्रयास किया जाएगा कि महिलाओं में इतनी क्षमता हो कि वह आने वाले समय में भारत की विकास यात्रा में हिमाचल की ओर से अपनी भूमिका निभा सकें.(Jitendra Singh on Himachal BJP Manifesto).
उन्होंने कहा कि इस घोषणापत्र में यह स्पष्ट है कि कांग्रेस पार्टी के विपरीत भाजपा ने हिमाचल के लोगों के विकास और उन्नति के साथ-साथ उनके स्वाभिमान की भी चिंता की है. जहां भिन्न-भिन्न वर्गों के लिए अलग-अलग प्रावधान करने का प्रयास किया गया है. केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो न केवल प्रत्येक वर्ग के साथ न्याय कर सकती है, बल्कि उसके सम्मान, सुरक्षा और स्वाभिमान की भी चिंता कर सकती है. (Himachal election 2022).
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां वर्ष 2014 के बाद विभिन्न योजनाएं अन्य प्रदेशों में तीव्र गति के साथ आगे बढ़ी है, वहीं हिमाचल में कांग्रेस सरकार होने के चलते इन योजनाओं को धरातल पर उतारने में देरी हुई. उन्होंने कहा कि देश के विकास में पहाड़ी राज्यों का अहम रोल रहने वाला है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पहाड़ी प्रदेशों के विकास की और कोई ध्यान नही दिया. जबकि भाजपा ने हमेशा अपने घोषणा पत्र पर अमल किया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश के लोग समझ चुके हैं और वह कांग्रेस के झूठे प्रलोभनों में नही आएंगे. प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी.
जितेंद्र शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू करने के भाजपा के चुनावी वादे का उद्देश्य ध्रुवीकरण नहीं है. यूसीसी पर कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे आरोप को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ध्रुवीकरण के लिए यूसीसी की बात नहीं कर रही है. भाजपा ने पूरे देश में यूसीसी लगाने की घोषणा की है. हिमाचल में यूसीसी इसलिए लगाया जा रहा है क्योंकि यहां की 95 फीसदी आबादी हिंदू है, तो इसका मतलब है कि कांग्रेस नहीं चाहती कि यह कानून देश में लागू हो.
ये भी पढ़ें: भाजपा ने काम किया होता तो मोदी-शाह को नहीं मांगने पड़ते प्रत्याशियों के लिए वोट: सचिन पायलट