ज्वालामुखीः सिद्ध कुटियारा युवक मण्डल भडोली और स्थानीय लोगों के साथ सेवानिवृत्त सैनिकों ने शुक्रवार को पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस बीच भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए. पुलवामा हमले की पहली बरसी पर शहीदों को याद किया गया. बता दें कि एक साल पहले आज ही के दिन पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे.
इन 40 जवानों में कांगड़ा जिला के जवाली के रहने वाले तिलक राज ने भी शहादत पाई थी. लोगों ने कहा कि सरकार शहीदों के साथ किए गए वादों को जल्द पूरा करे. आज ही के दिन एक साल पहले सीआरपीएफ के जवानों पर पुलवामा में हुआ हमला दुर्भाग्यपूर्ण था. देश के वीर जवानों के कारण ही देश सुरक्षित हैं. देश की रक्षा करने के लिए सेना के जवान परिवार को छोडकर देश की रक्षा करते हैं. ऐसे वीर शहीदों को पूरा देश नमन करता है. इस दौरान मंडल ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि पुलवामा हमले की जांच शीघ्र की जाए. किस तरह 300 किलोग्राम आरडीएक्स सेना की बस तक पहुंचा इसकी जांच होनी चाहिए.
ये भी पढ़ेःहिमाचल को जल्द मिलेंगी 100 नई इलेक्ट्रिक बसें, सरकार ने केंद्र से मांगी और छूट