ETV Bharat / state

सपड़ू में बनेगा CRPF के कोबरा कमांडो का ट्रेनिंग सेंटर, सरकार ने 226.33 एकड़ भूमि की आवंटित - कमांडों बटालियन फॉर रेसोलट एक्शन हरिपुर

कोबरा ट्रेनिंग सेन्टर के लिए भूमि हरिपुर के समीपवर्ती गांव सपड़ू और झकलेड़ में आबंटित हुई है. ट्रेनिंग सेंटर स्थापित होने से राज्य पुलिस के जवानों को विभिन्न प्रशिक्षण के लिए बाहरी राज्यों का रुख नही करना पड़ेगा. जवानों को सभी तरह की ट्रेनिंग यहां दी जाएगी.

हरिपुर के सपड़ू में बनेगा कमांडो कोबरा ट्रेनिंग सेंटर
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 2:52 PM IST

Updated : Nov 4, 2019, 8:26 PM IST

कांगड़ा: हरिपुर के समीपवर्ती सपड़ू में सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो का ट्रेनिंग सेन्टर बनना अब लगभग तय हो गया है. ये सेंटर कमांडों बटालियन फॉर रेसोलट एक्शन हरिपुर के पास खोला जाना है. इस कैंप के लिए हिमाचल सरकार ने 226.33 एकड़ भूमि आवंटित कर दी है. इसकी नोटिफिकेशन जारी हो चुकी है.

स्थानीय लोगों ने कहा कि देहरा को ये सौगात विधायक होशियार सिंह के प्रयासों से मिली है. वहीं, देहरा के विधायक होशियार सिंह ने कहा कि देहरा क्षेत्र के लिए ये बहुत ही बड़ी सौगात है. इसके लिए होशियार सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम का आभार जताया.

होशियार सिंह ने कहा कि ट्रेनिंग सेन्टर खुलने से अन्य पैरा मिलिट्री को भी यहां ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके साथ ही ट्रेनिंग सेंटर स्थापित होने से राज्य पुलिस के जवानों को विभिन्न प्रशिक्षण के लिए बाहरी राज्यों का रुख नही करना पड़ेगा. जवानों को सभी तरह की ट्रेनिंग यहां दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस कोबरा कैंप के आने से यहां के आसपास के गांव के तकरीबन 10 हजार लोगों को लाभ पहुंचेगा. साथ ही यहां रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध होंगे.

बता दें कि कोबरा ट्रेनिंग सेन्टर के लिए भूमि हरिपुर के समीपवर्ती गांव सपड़ू और झकलेड़ में आबंटित हुई है. सीआरपीएफ के अधिकारी पिछले काफी समय से देहरा उपमंडल के हरिपुर में अपने सीआरपीएफ ग्रुप ट्रेनिंग सेन्टर के लिए भूमि की तलाश में जुटे थे. वहीं, सम्बंधित विभागों के आला अधिकारियों ने भी हरिपुर में जहां भूमि चयनित की गई थी. यहां तक की वहां का कई बार दौरा किया गया था.

कांगड़ा: हरिपुर के समीपवर्ती सपड़ू में सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो का ट्रेनिंग सेन्टर बनना अब लगभग तय हो गया है. ये सेंटर कमांडों बटालियन फॉर रेसोलट एक्शन हरिपुर के पास खोला जाना है. इस कैंप के लिए हिमाचल सरकार ने 226.33 एकड़ भूमि आवंटित कर दी है. इसकी नोटिफिकेशन जारी हो चुकी है.

स्थानीय लोगों ने कहा कि देहरा को ये सौगात विधायक होशियार सिंह के प्रयासों से मिली है. वहीं, देहरा के विधायक होशियार सिंह ने कहा कि देहरा क्षेत्र के लिए ये बहुत ही बड़ी सौगात है. इसके लिए होशियार सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम का आभार जताया.

होशियार सिंह ने कहा कि ट्रेनिंग सेन्टर खुलने से अन्य पैरा मिलिट्री को भी यहां ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके साथ ही ट्रेनिंग सेंटर स्थापित होने से राज्य पुलिस के जवानों को विभिन्न प्रशिक्षण के लिए बाहरी राज्यों का रुख नही करना पड़ेगा. जवानों को सभी तरह की ट्रेनिंग यहां दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस कोबरा कैंप के आने से यहां के आसपास के गांव के तकरीबन 10 हजार लोगों को लाभ पहुंचेगा. साथ ही यहां रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध होंगे.

बता दें कि कोबरा ट्रेनिंग सेन्टर के लिए भूमि हरिपुर के समीपवर्ती गांव सपड़ू और झकलेड़ में आबंटित हुई है. सीआरपीएफ के अधिकारी पिछले काफी समय से देहरा उपमंडल के हरिपुर में अपने सीआरपीएफ ग्रुप ट्रेनिंग सेन्टर के लिए भूमि की तलाश में जुटे थे. वहीं, सम्बंधित विभागों के आला अधिकारियों ने भी हरिपुर में जहां भूमि चयनित की गई थी. यहां तक की वहां का कई बार दौरा किया गया था.

Intro:हरिपुर के सपड़ू में सी.आर.पी.एफ के कमांडो कोबरा का ट्रेनिंग सेन्टर बनना अब लगभग तय


सरकार ने 226.33 एकड़ भूमि आबंटित कर दी है
कैम्प के आने से गांबो के तकरीबन 10 हज़ार लोगों को लाभ पहुंचने वाला हैBody:
देहरा, 4 नवम्बर : विधानसभा क्षेत्र देहरा के विकास में एक और मील का पत्थर साबित होने जाने रहा है। हरिपुर के समीपवर्ती सपड़ू में सी.आर.पी.एफ के कमांडो कोबरा का ट्रेनिंग सेन्टर बनना अब लगभग तय हो गया है। कमांडों बटालियन फॉर रेसोेलट एक्शन हरिपुर के पास खोला जाना है। इस कैंप के लिए हिमाचल सरकार ने 226.33 एकड़ भूमि आबंटित कर दी है जिसकी नोटिफिकेशन जारी हो चुकी है। कुल मिलाकर अगर कहा जाए तो आज का सूरज देहरा के लोगों के लिए नई खुशी लेकर आया है। यह कहना है क्षेत्र के लोगों का। लोगों ने कहा कि देहरा को ये सौगात विधायक होशियार सिंह के अथक प्रयासों ने दिलायी है । वहीं, देहरा के विधायक होशियार सिंह ने कहा कि देहरा क्षेत्र के लिए ये बहुत ही बड़ी सौगात है। इसके लिए होशियार सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम का धन्यावाद किया है जिन्होंने देहरा के विकास को गति प्रदान की है। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग सेन्टर खुलने से अन्य पैरा मिल्ट्री की भी यहां ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके साथ ही ट्रेनिंग सेंटर स्थापित होने से राज्य पुलिस के जबानों को बिभिन्न प्रशिक्षण के लिए बाहरी राज्यों का रुख नही करना पड़ेगा। जबानों को सभी तरह की ट्रेनिंग यहां दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस कोबरा कैंप के आने से यहां के आसपास के गांबो के तकरीबन 10 हज़ार लोगों को लाभ पहुंचने वाला है और साथ ही साथ यहां रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध होंगे।
इस कोबरा ट्रेनिंग सेन्टर के लिए भूमि हरिपुर के समीपवर्ती गांव सपड़ू और झकलेड़ में आबंटित हुई है। गौरतलब है कि सी.आर.पी.एफ के अधिकारी पिछले काफी समय से देहरा उपमंडल के हरिपुर में अपने सी.आर.पी.एफ ग्रुप ट्रेनिंग सेन्टर के लिए भूमि की तलाश में जुटे थे। वहीं सम्बंधित विभागों के आला अधिकारियों ने भी हरिपुर में जहां भूमि चयनित की गई थी वहां का कई बार दौरा किया था। होशियार सिंह ने इस ट्रेनिंग सेन्टर को गम्भीरता से लेते हुए इस मामले को समय समय पर उठाते रहे जिसका आज सार्थक परिणाम मिला है। वहीं स्थानीय लोगों ने भी विधायक होशियार सिंह का इस उपलब्धि के लिए धन्यवाद व्यक्त किया है जिनके अथक प्रयासों से यह विकासशील तोहफा इलाके को मिला है।Conclusion:
Last Updated : Nov 4, 2019, 8:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.