ज्वालामुखीः ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली के श्रद्धालुओं की एक कार से अनाधिकृत तरीके से फ्लैग रॉड़ पर फ्लैग लगाने का चालान काटा. चालान काटते समय कार सवार लोगों ने खूब शोर-शराबा कर ट्रैफिक पुलिस पर दबाव बनाने का पूरा प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने चालान काट कार से फ्लैग उतारकर अपने कब्जे में ले लिया.
अनाधिकृत फ्लैग रॉड का काटा चालान
शुक्रवार को कार नंबर डीएल-06-सी-डी-2405 ज्वालामुखी में मन्दिर दर्शन को आई थी. वापिस जाते समय ट्रैफिक पुलिस एएसआई रंजीत परमार और अन्य कर्मियों ने उन्हें जांच के लिए रोका. कार पर अनाधिकृत तरीके से फ्लैग रॉड पर फ्लैग लगाया था.
पुलिस ने इसे उतारने के लिए कहा. इसके बाद कार सवार सभी लोग नीचे उतरकर पुलिस कर्मियों पर दबाब बनाने लगे, लेकिन पुलिस के आगे उनकी एक न चली. ट्रैफिक पुलिस ने अनधिकृत तरीके से फ्लैग लगाने का चालान काट कर फ्लैग को थाना में जमा करवा दिया.
ये भी पढे़ं- बिलासपुर पुलिस ने ट्रक से बरामद किया अवैध शराब का जखीरा, चालक गिरफ्तार