ETV Bharat / state

घर बैठे ही ले सकेंगे रेस्तरां के लजीज व्यंजनों का स्वाद, पर्यटन निगम के होटलों से टेकअवे की सुविधा शुरु - food take away service in himachal

पर्यटन निगम ने अपने प्रमुख रेस्तरां से टेकअवे सर्विस शुरू की है. इसके लिए पर्यटन निगम ने बकायदा होटलों के फोन नंबर भी जारी किए हैं, ताकि लोग अपने घरों में रहकर ही स्वादिष्ट व्यंजनों का मजा ले सके.

Hotel
होटल
author img

By

Published : May 27, 2021, 8:54 PM IST

धर्मशाला/कांगड़ा: धर्मशाला के लोग अब कोरोना काल के दौरान अपने घर पर बैठे ही रेस्तरां के लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके लिए पर्यटन निगम ने अपने प्रमुख रेस्तरां से टेकअवे सर्विस शुरू की है. इसके लिए पर्यटन निगम ने बकायदा होटलों के फोन नंबर भी जारी किए हैं, ताकि लोग अपने घरों में रहकर ही स्वादिष्ट व्यंजनों का मजा ले सकें.

पर्यटन विभाग के होटलों से दी जा रही टेकअवे की सुविधा

कोरोना कर्फ्यू में जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों पर जिस तरह से अन्य फूड कंपनियां खाना न बना पाने वालों के लिए बना बनाया खाना भेज रही हैं. उसी तरह से पर्यटन विभाग ने अपने होटल व रेस्तरां में दोनों तरह का शाकाहारी व मांसाहारी खाना ले जाने की सुविधा शुरू कर दी है, जिससे खाना न बना पाने वालों को सुविधा मिल सके. इसी के साथ अन्य लोग भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. प्रदेश पर्यटन निगम के होटल धौलाधार, होटल कुनाल और होटल भागसू व क्लब हाउस में कोरोना काल के दौरान ग्राहकों को व्यंजन उपलब्ध करवाने के लिए टेकअवे सर्विस प्रदान की जा रही है.

इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क

वरिष्ठ होटल प्रबंधक वरुण धीमान ने बताया कि ग्राहक अपनी रुचि से अपने पसंद का भोजन होटल के रेस्तरां से प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना काल के नियमों के तहत ही ग्राहकों को बना बनाया खाना देने की व्यवस्था की जा रही है. पर्यटन निगम ने होटल धौलाधार-01892 224926, होटल कुनाल 01892 223163, होटल भागसू 01892 221091, होटल क्लब हाउस 01892 220834 फोन नंबर जारी किए हैं.

ये भी पढ़ें: IGMC में 102 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने कोरोना को दी मात, स्टाफ का जताया आभार

धर्मशाला/कांगड़ा: धर्मशाला के लोग अब कोरोना काल के दौरान अपने घर पर बैठे ही रेस्तरां के लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके लिए पर्यटन निगम ने अपने प्रमुख रेस्तरां से टेकअवे सर्विस शुरू की है. इसके लिए पर्यटन निगम ने बकायदा होटलों के फोन नंबर भी जारी किए हैं, ताकि लोग अपने घरों में रहकर ही स्वादिष्ट व्यंजनों का मजा ले सकें.

पर्यटन विभाग के होटलों से दी जा रही टेकअवे की सुविधा

कोरोना कर्फ्यू में जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों पर जिस तरह से अन्य फूड कंपनियां खाना न बना पाने वालों के लिए बना बनाया खाना भेज रही हैं. उसी तरह से पर्यटन विभाग ने अपने होटल व रेस्तरां में दोनों तरह का शाकाहारी व मांसाहारी खाना ले जाने की सुविधा शुरू कर दी है, जिससे खाना न बना पाने वालों को सुविधा मिल सके. इसी के साथ अन्य लोग भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. प्रदेश पर्यटन निगम के होटल धौलाधार, होटल कुनाल और होटल भागसू व क्लब हाउस में कोरोना काल के दौरान ग्राहकों को व्यंजन उपलब्ध करवाने के लिए टेकअवे सर्विस प्रदान की जा रही है.

इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क

वरिष्ठ होटल प्रबंधक वरुण धीमान ने बताया कि ग्राहक अपनी रुचि से अपने पसंद का भोजन होटल के रेस्तरां से प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना काल के नियमों के तहत ही ग्राहकों को बना बनाया खाना देने की व्यवस्था की जा रही है. पर्यटन निगम ने होटल धौलाधार-01892 224926, होटल कुनाल 01892 223163, होटल भागसू 01892 221091, होटल क्लब हाउस 01892 220834 फोन नंबर जारी किए हैं.

ये भी पढ़ें: IGMC में 102 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने कोरोना को दी मात, स्टाफ का जताया आभार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.