धर्मशाला: हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन रहेगा. सत्र के अंतिम दिन सदन की कार्यवाही की शुरुआत सीएम सुखविंदर सुक्खू CAG रिपोर्ट को पटल पर रखकर करेंगे. उसके बाद कुछ विधेयक सदन में पेश किए जा सकते हैं. पिछले कल सदन में पेश राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन (FRBM) कानून पर आज चर्चा हो सकती है. वहीं, विपक्षी दल भाजपा कांग्रेस को कई मुद्दों पर फिर घेरने की कोशिश करेगा.
नेताओं में होगी फुसफुसाहट: कैबनेट विस्तार को लेकर सीएम सुखविंदर सिंह बड़े नेताओं से मंथन करने के बाद फिर सदन में लौटेंगे. इस दौरान कैबिनेट में किसको जगह मिलेगी. इसको लेकर भी सदन के भीतर नेताओं में फुसफुसाहट देखने को मिल सकती है. राज्यपाल कुछ दिनों के लिए बाहर रहेंगे. इसलिए माना जा रहा है कि कैबिनेट का विस्तार 2-3 दिनों के अंदर हो जाएगा नहीं तो फिर 14 जनवरी के बाद होगा.
सदन में पिछले कल यह हुआ: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन गुरुवार को कुलदीप पठानिया को स्पीकर चुना गया. वहीं, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का अभिभाषण हुआ. वहीं, सत्र के पहले दिन बुधवार को विधायकों को शपथ दिलाई गई. साथ ही नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सहित अन्य भाजपा नेताओं ने डिनोटिफाई के मुद्दे पर सरकार को घेरा. आज भी इसी मुद्दे पर विपक्ष के हंगामा करने के आसार रहेंगे.
यह नेता मंत्री बनने की रेस में आगे: विक्रमादित्य सिंह, कुलदीप सिंह राठौर, रोहित ठाकुर, मोहन लाल ब्राक्टा, धनीराम शांडिल, संजय अवस्थी, राम कुमार, हर्षवर्धन चौहान, राजेश धर्माणी, चंद्र कुमार, सुधीर शर्मा, रघुबीर सिंह बाली, संजय रत्न, जगत सिंह नेगी, रवि ठाकुर ,सुंदर सिंह ठाकुर का नाम मंत्री की रेस में आगे चल रहा है. कांग्रेस सूत्रों की मानें तो इन्हीं नेताओं में से ही मंत्रिपरिषद का गठन किया जाएगा. इसको लेकर कांग्रेस नेताओं में भी अंदर ही अंदर काफी हलचल मची हुई है. (cm sukhu leaves for delhi)
ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री सुक्खू अचानक दिल्ली रवाना, कैबिनेट विस्तार की भी संभावना