ETV Bharat / state

कांगड़ा में कोरोना के 5 नए मामले आए सामने, जिला में कुल संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 334 - कोरोना

जिला कांगड़ा में कोरोना के पांच नए मामले सामने आए. साथ ही जिला में 5 और लोगों ने कोरोना को मात भी दी है. अब जिला कांगड़ा में कुल 334 मामले हैं, जिसमें से 293 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, 38 लोगों का अभी भी उपचार चल रहा है.

corona case in Kangra
कांगड़ा में कोरोना के मामले
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 12:16 PM IST

धर्मशाला: रविवार को जिला कांगड़ा में कोरोना के पांच नए मामले सामने आए. इसमें से तीन लोग दिल्ली, एक गुजरात और एक हैदराबाद से कांगड़ा आए थे. कोरोना पॉजिटिव लोगों में से चार संस्थागत व एक सेना का जवान होम क्वारंटाइन था.

वहीं, रविवार को जिला कांगड़ा में पांच लोगों ने कोरोना को मात दी है. कोरोना पॉजिटिव लोगों में पहला ज्वाली के जरोट गांव का 26 वर्षीय युवक है, जो 11 जुलाई को दिल्ली से आया था. दूसरा मामला कांगड़ा के कोहाला गांव का 23 साल का युवक है, ये 12 जुलाई को दिल्ली से आया था.

बैजनाथ की 23 वर्षीय युवती भी कोरोना संक्रमित पाई गई है. ये 12 जुलाई को दिल्ली से कांगड़ा आई थी. इसके अलावा पालमपुर के लिंगर गांव का 31 वर्षीय व्यक्ति, जो कि 11 जुलाई को सूरत (गुजरात) से लौटा था. चारों लोगों को प्रशासन ने परौर में संस्थागत क्वारंटाइन किया था. वहीं, सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चारों को कोविड केयर सेंटर बैजनाथ भेजा गया है.

पालमपुर के पाहड़ा गांव का एक 25 वर्षीय सेना का जवान भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. ये 11 जुलाई को हैदराबाद से कांगड़ा आया था और होम क्वारंटाइन था. संक्रमित पाए जाने के बाद उसे सैन्य अस्पताल पालमपुर भेजा गया है. डीसी कांगड़ा कारेश प्रजापति ने मामले की पुष्टि की है.

इसके अलावा रविवार को कांगड़ा के पांच लोगों ने कोरोना को मात दी है. स्वस्थ हुए लोगों में तीन का उपचार कोविड केयर सेंटर डाढ़ में चल रहा था, जबकि एक का कोविड अस्पताल धर्मशाला और एक का बैजनाथ में उपचार चल रहा था. साथ ही धीरा उपमंडल के बैरघट्टा गांव के 34 वर्षीय महिला ने रविवार को कोरोना को मात दी है.

ज्वाली उपमंडल के मत्लाड़ गांव के 45 वर्षीय पुरुष ने भी कोरोना को हरा दिया है. इसके अलावा हड़सी गांव के व्यक्ति ने कोरोना को मात दी है. तीनों का कोविड केयर सेंटर डाढ़ में उपचार चल रहा था. वहीं, नूरपुर के घई लगोर गांव के एक 50 वर्षीय व्यक्ति कोरोना को हराने में सक्षम रहा है. कोविड अस्पताल धर्मशाला में उसका उपचार चल रहा था.

इसके अलावा जयसिंहपुर के डीव गांव के 18 साल के युवक ने भी कोरोना को मात दी है. कोविड केयर सेंटर बैजनाथ में उसका उपचार चल रहा था. सैंपल रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें घर भेज दिया है. अब जिला कांगड़ा में कुल 334 मामले हैं, जिसमें से 293 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, 38 लोगों का अभी भी उपचार चल रहा है और दो लोगों की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड पाठ्यक्रम में कर सकता है कटौती, 5 सदस्यीय कमेटी का गठन

धर्मशाला: रविवार को जिला कांगड़ा में कोरोना के पांच नए मामले सामने आए. इसमें से तीन लोग दिल्ली, एक गुजरात और एक हैदराबाद से कांगड़ा आए थे. कोरोना पॉजिटिव लोगों में से चार संस्थागत व एक सेना का जवान होम क्वारंटाइन था.

वहीं, रविवार को जिला कांगड़ा में पांच लोगों ने कोरोना को मात दी है. कोरोना पॉजिटिव लोगों में पहला ज्वाली के जरोट गांव का 26 वर्षीय युवक है, जो 11 जुलाई को दिल्ली से आया था. दूसरा मामला कांगड़ा के कोहाला गांव का 23 साल का युवक है, ये 12 जुलाई को दिल्ली से आया था.

बैजनाथ की 23 वर्षीय युवती भी कोरोना संक्रमित पाई गई है. ये 12 जुलाई को दिल्ली से कांगड़ा आई थी. इसके अलावा पालमपुर के लिंगर गांव का 31 वर्षीय व्यक्ति, जो कि 11 जुलाई को सूरत (गुजरात) से लौटा था. चारों लोगों को प्रशासन ने परौर में संस्थागत क्वारंटाइन किया था. वहीं, सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चारों को कोविड केयर सेंटर बैजनाथ भेजा गया है.

पालमपुर के पाहड़ा गांव का एक 25 वर्षीय सेना का जवान भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. ये 11 जुलाई को हैदराबाद से कांगड़ा आया था और होम क्वारंटाइन था. संक्रमित पाए जाने के बाद उसे सैन्य अस्पताल पालमपुर भेजा गया है. डीसी कांगड़ा कारेश प्रजापति ने मामले की पुष्टि की है.

इसके अलावा रविवार को कांगड़ा के पांच लोगों ने कोरोना को मात दी है. स्वस्थ हुए लोगों में तीन का उपचार कोविड केयर सेंटर डाढ़ में चल रहा था, जबकि एक का कोविड अस्पताल धर्मशाला और एक का बैजनाथ में उपचार चल रहा था. साथ ही धीरा उपमंडल के बैरघट्टा गांव के 34 वर्षीय महिला ने रविवार को कोरोना को मात दी है.

ज्वाली उपमंडल के मत्लाड़ गांव के 45 वर्षीय पुरुष ने भी कोरोना को हरा दिया है. इसके अलावा हड़सी गांव के व्यक्ति ने कोरोना को मात दी है. तीनों का कोविड केयर सेंटर डाढ़ में उपचार चल रहा था. वहीं, नूरपुर के घई लगोर गांव के एक 50 वर्षीय व्यक्ति कोरोना को हराने में सक्षम रहा है. कोविड अस्पताल धर्मशाला में उसका उपचार चल रहा था.

इसके अलावा जयसिंहपुर के डीव गांव के 18 साल के युवक ने भी कोरोना को मात दी है. कोविड केयर सेंटर बैजनाथ में उसका उपचार चल रहा था. सैंपल रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें घर भेज दिया है. अब जिला कांगड़ा में कुल 334 मामले हैं, जिसमें से 293 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, 38 लोगों का अभी भी उपचार चल रहा है और दो लोगों की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड पाठ्यक्रम में कर सकता है कटौती, 5 सदस्यीय कमेटी का गठन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.