धर्मशाला: जिला कांगड़ा में रविवार को 4 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं साथ ही 7 लोगों ने कोरोना को मात दी है. सभी कोरोना संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर डाढ़ शिफ्ट किया गया है.
इसमें 52 वर्षीय व्यक्ति व उनकी 25 वर्षीय बेटी खेरियां गांव ज्वाली कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. 46 वर्षीय महिला सपेल गांव ज्वाली तहसील, जो कि 16 जून को दिल्ली से कांगड़ा लौटने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. वहीं, 25 वर्षीय महिला गांव बिलासपुर देहरा तहसील 19 जून को लुधियाना से कांगड़ा लौटने पर कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. सभी कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोविड केयर सेंटर डाढ़ में शिफ्ट किया गया है.
वहीं, 61 वर्षीय पुरूष रजोट गांव बैजनाथ तहसील निवासी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वह 27 जून को मुंबई से कांगड़ा लौटा थे. इन्हें कोविड अस्पताल धर्मशाला शिफ्ट किया गया है.
वहीं, जिला में 7 लोगों ने कोरोना को मात दी है. हरचकिया के 45 वर्षीय व्यक्ति उपचार के बाद कोरोना मुक्त हो गए है. वहीं, 48 वर्षीय व्यक्ति त्रिलोकपुर निवासी ने कोरोना को मात दी है. वहीं, 27 वर्षीय महिला सदवान निवासी ने कोरोना से डंग जीत ली है.
19 वर्षीय युवक शतरी निवासी ने कोरोना को हरा दिया है. 28 साल के युवक चाकोली बेरी निवासी भी उपचार के बाद ठीक हो गए है. 32 साल के पुरूष कोना तहसील देहरा निवासी ने भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जीत हासिल की है.
यह सभी संक्रमित कोविड केयर सेंटर डाढ़ में शिफ्ट थे और उपचार के बाद कोरोना से मुक्त हो गए है. साथ ही 43 साल की महिला छड़ी निवासी, जो कि कोविड अस्पताल धर्मशाला में दाखिल थी. उपचार के बाद कोरोना मुक्त हो गई है. सभी ठीक हुए लोगों को अगले 7 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में रहने की इजाजत दी गई.
इसके साथ ही कांगड़ा में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 288 हो गया है. जिला में अभी 88 एक्टिव मामले हैं और 200 लोग उपचार के बाद अपने घर लौट गए है. वहीं, जिला से 2 लोगों की मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें- पर्यटकों के लिए खुले हिमाचल के द्वार, सरकार सावधानी के साथ स्वागत को तैयार