धर्मशाला: 26 जनवरी को पूरे देश में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए. धर्मशाला में तिब्बत सरकार ने काशंग सचिवालय केंद्रीय तिब्बत प्रशासन परिसर में भारतीय झंडा फहराकर और राष्ट्रगान गाकर गणतंत्र दिवस मनाया.
इस दौरान भारी संख्या में तिब्बती समुदाय के लोग भी मौजूद रहे. सभी ने पूरे सम्मान के साथ तिरंगे को सलामी देने के साथ राष्ट्रगान गाकर भारतीय गणतंत्र दिवस मनाया. तिब्बत के कार्यकारी राष्ट्रपति ने पूरे भारतवर्ष को 71वें गणतंत्र की बधाई देते हुए कहा कि भारत ने पिछले 71 सालों में कई क्षेत्रों में विकास किया है. एक दिन तिब्बत भी अपना गणतंत्र दिवस मनाएगा और वहां भी लोकतंत्र की स्थापना होगी, लेकिन इसके बाद भी तिब्बत भारतीय गणतंत्र दिवस मनाना नहीं भूलेगा.
भारत सरकार के सहयोग से ही हम अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं. इसके लिए हम हम भारत सरकार और यहां के लोगों के आभारी रहेंगे. बता दें कि 1959 में चीन ने तिब्बत पर आक्रमण कर दिया था. इसके बाद दलाई लामा को तिब्बत छोड़कर धर्मशाला चले आए. इसके बाद से तिब्बत की निर्वासित सरकार धर्मशाला से ही चलती आ रही है. आज भी तिब्बती समुदाय के लोग लगभग 60 सालों से चीन से तिब्बत को आजाद करवाने की मुहिम चलाए हुए हैं. फ्री तिब्बत के लिए चीन के खिलाफ किए गए प्रदर्शनों में कई तिब्बती समुदाय के लोग आत्मदाह भी कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: सरफराज तिहरा शतक लगाने के बाद पहुंचे धर्मशाला, आज भिड़ेंगी हिमाचल-मुंबई की टीमें