ETV Bharat / state

सरकार से मंजूरी के बाद दलाई लामा को उनके महल में ही लगेगा कोरोना वैक्‍सीन का टीका - Tibet Exile Government

सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा को भी कोरोना वैक्सीन लगाने का मामला सरकार के विचाराधीन है. इस संबंध में तिब्बत निर्वासित सरकार की ओर से भी जिला स्वास्थ्य विभाग से आग्रह किया है. वैक्सीनेशन के लिए मंजूरी आने के बाद एसओपी के तहत दलाई लामा को उनके महल में वैक्‍सीन का टीका लगाया जाएगा.

dlailamba
तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा.
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 9:43 PM IST

धर्मशाला: पहली मार्च से देशभर में जैसे कि 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 का टीका लगना शुरू हो गया है, ऐसे में तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा को भी कोरोना वैक्सीन लगाने का मामला सरकार के विचाराधीन है. इस संबंध में तिब्बत निर्वासित सरकार की ओर से भी जिला स्वास्थ्य विभाग से आग्रह किया है.

CMO कोरोना वैक्सीन लगाने का किया आग्रह

सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि कुछ दिन पहले तिब्बत निर्वासित सरकार की ओर से तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा और उनके आसपास के सहयोगी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का आग्रह किया गया था. इस संबंध में निर्वासित सरकार की ओर से एक लिस्ट भी मुहैया करवाई गई थी. भारत सरकार के निर्देशों के तहत उस समय सम्भव नहीं था, क्योंकि उस समय सिर्फ हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन लगनी थी. उन्होंने कहा कि यह मामला भारत सरकार के ध्यान में है, इस सम्बंध में कोई भी निर्णय लिया जाता है तो दलाईलामा को वैक्सीन लगाई जाएगी.

वीडियो.

सीएमओ कांगड़ा ने कहा कि भारत सरकार के निर्देशानुसार एक मार्च से 60 साल से अधिक आयु वर्ग और 45 से 60 वर्ष आयु वर्ग के वो लोग जिन्हें कोमोरबेलिटी है उन्हें कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है, उसमें तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा को भी यह वैक्सीन लगनी है. धर्म गुरु दलाई लामा व तिब्बती समुदाय के लोग जो 60 साल से ज्‍यादा उम्र के हैं, उन्हें वैक्सीन दी जाएगी. वैक्सीनेशन के लिए मंजूरी आने के बाद एसओपी के तहत दलाई लामा को उनके महल में वैक्‍सीन का टीका लगाया जाएगा.

टीकाकरण के लिए अरोग्य सेतू एप से करवाएं पंजीकरण

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से आह्वान किया कि सरकारी अस्पताल में चिन्हित श्रेणियों के लिए निशुल्क वैक्सीनेशन की जा रही है. सेल्फ रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ रहा है या फिर कोविड अरोग्य सेतु ऐप से पंजीकरण करवाकर टीकाकरण करवाएं.

ये भी पढ़ेंः- रिकांगपिओ में सफाई व्यवस्था चरमराई, युकां ने खोला मोर्चा

धर्मशाला: पहली मार्च से देशभर में जैसे कि 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 का टीका लगना शुरू हो गया है, ऐसे में तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा को भी कोरोना वैक्सीन लगाने का मामला सरकार के विचाराधीन है. इस संबंध में तिब्बत निर्वासित सरकार की ओर से भी जिला स्वास्थ्य विभाग से आग्रह किया है.

CMO कोरोना वैक्सीन लगाने का किया आग्रह

सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि कुछ दिन पहले तिब्बत निर्वासित सरकार की ओर से तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा और उनके आसपास के सहयोगी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का आग्रह किया गया था. इस संबंध में निर्वासित सरकार की ओर से एक लिस्ट भी मुहैया करवाई गई थी. भारत सरकार के निर्देशों के तहत उस समय सम्भव नहीं था, क्योंकि उस समय सिर्फ हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन लगनी थी. उन्होंने कहा कि यह मामला भारत सरकार के ध्यान में है, इस सम्बंध में कोई भी निर्णय लिया जाता है तो दलाईलामा को वैक्सीन लगाई जाएगी.

वीडियो.

सीएमओ कांगड़ा ने कहा कि भारत सरकार के निर्देशानुसार एक मार्च से 60 साल से अधिक आयु वर्ग और 45 से 60 वर्ष आयु वर्ग के वो लोग जिन्हें कोमोरबेलिटी है उन्हें कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है, उसमें तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा को भी यह वैक्सीन लगनी है. धर्म गुरु दलाई लामा व तिब्बती समुदाय के लोग जो 60 साल से ज्‍यादा उम्र के हैं, उन्हें वैक्सीन दी जाएगी. वैक्सीनेशन के लिए मंजूरी आने के बाद एसओपी के तहत दलाई लामा को उनके महल में वैक्‍सीन का टीका लगाया जाएगा.

टीकाकरण के लिए अरोग्य सेतू एप से करवाएं पंजीकरण

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से आह्वान किया कि सरकारी अस्पताल में चिन्हित श्रेणियों के लिए निशुल्क वैक्सीनेशन की जा रही है. सेल्फ रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ रहा है या फिर कोविड अरोग्य सेतु ऐप से पंजीकरण करवाकर टीकाकरण करवाएं.

ये भी पढ़ेंः- रिकांगपिओ में सफाई व्यवस्था चरमराई, युकां ने खोला मोर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.